शामली में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन अंडरपास में गिरी तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौत, NHAI के खिलाफ मुकदमा
Road Accident In Shamli News In Hindi शामली क्षेत्र के गांव बुटराड़ा में निर्माणाधीन अंडरपास पर गिरी कार। बाबरी में बुटराड़ा के पास हादसा मगनपुर के रहने वाले थे युवक। एनएचएआइ व निर्माण कंपनी के अधिकारियों पर दर्ज कराया मुकदमा।

शामली, जागरण टीम। शामली में एक अनियंत्रित कार निर्माणाधीन अंडरपास में गिर गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। युवकों की जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त होने के बाद स्वजन को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर एनएचएआइ व निर्माण कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सड़क पर निर्माण सामग्री पड़ी थी
शनिवार रात करीब 11 बजे चरथावल थाना क्षेत्र के गांव मगनपुर निवासी पांच युवक कार से शामली की तरफ आ रहे थे। जब वह बाबरी क्षेत्र में गांव बुटराडा के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे पड़ी निर्माण सामग्री पर पहिया चढ़ने की वजह से कार असंतुलित होकर अंडरपास में नीचे गिर गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
दो युवकों की हुई मौत
मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचार साहिल पुत्र लल्ला व शेखर पुंडीर पुत्र राजकुमार निवासीगण गांव मगनपुर थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। प्रशांत गंभीर रूप से घायल है जबिक अंकित व कार चालक दीपक को मामूली चोट आई। पुलिस स्पष्ट नहीं कर सकी कि चालक व आगे बैठे युवक ने सीट बेल्ट लगाई थी या नहीं।
दीपक चला रहा था कार, बराबर में बैठा था शेखर
स्वजन जितेंद्र ने बताया कि कार दीपक चला रहा था। शेखर उसके बराबर में बैठा था। प्रशांत, अंकित और साहिल पीछे बैठे थे। लोगों ने बताया कि बुटराडा गांव में बनाए जा रहे अंडरपास के निकट रोड़ी व सरिया सहित अन्य सामग्री सड़क किनारे ही डाली गई है। आरोप है कि अंडरपास के निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों ने सड़क पर न तो कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और न ही अंडरपास के डिवाइडर पर रेडियम पट्टियां लगाई गई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।