बाबा हरिकिशन का निधन समाज को अपूरणीय क्षति : हरपाल पंवार
पूर्व सांसद हरपाल पंवार ने गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक के निधन पर गहरा दुख जताया है। कहा है कि उनका निधन कौम क्षेत्र व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। बाबा संपूर्ण समाज के बेहद प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे।

शामली, जागरण टीम। पूर्व सांसद हरपाल पंवार ने गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक के निधन पर गहरा दुख जताया है। कहा है कि उनका निधन कौम, क्षेत्र व समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। बाबा संपूर्ण समाज के बेहद प्रतिष्ठित व्यक्ति रहे। हमेशा समाज को जोड़ने का काम किया। बहुत लंबे समय तक समाज की जिम्मेदारियों का निर्वहन परिपक्वता व समझदारी से किया। हमेशा युवाओं को संस्कार व कौम के प्रति जागरूक होने पर बल दिया। समाज और क्षेत्र के कल्याण व उत्थान के लिए बाबा हरिकिशन के अनेकों कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। उनका संघर्षपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायक और पथप्रदर्शक रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।
जेल में बंद हत्यारोपित की कोरोना से मौत
शामली, जागरण टीम। झिझाना कस्बे के बूरा व्यापारी की हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपित की मौत हो गई। स्वजन का कहना है कि कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
झिझाना कस्बे के बूरा-बताशा के व्यापारी मुस्तफा की हत्या के आरोप में तीन महीने से विजयपाल मेरठ जेल में बंद था। स्वजन का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व जेल में बंद हत्यारोपित विजयपाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर बीते मंगलवार की दोपहर को विजयपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर स्वजन मेरठ अस्पताल के लिए रवाना हो गए। मृतक विजयपाल के भाई सतपाल मुखिया ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जेल मे बंद विजयपाल की तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद कोरोना जांच मे पाजिटिव आने पर जेल से विजयपाल को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि बीती एक फरवरी को कस्बे के बूरा बताशे के दो दिन से लापता व्यापारी मुस्तफा का गोली लगा शव वैदखेडी के जंगल मे गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। इसमे मृतक के बेटे ने विजयपाल व नौकर रवि के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने विजयपाल के नौकर रवि को जेल भेज दिया था। पुलिस ने 13 फरवरी को मुख्य आरोपित विजयपाल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में विजयपाल ने बताया था कि रुपयों के लेनदेन में मुस्तफा की हत्या की गई है। पुलिस ने आरोपित विजयपाल का भी चालान कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।