Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 May 2019 11:29 PM (IST)

    आस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपरआस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपर

    आस्था जैन 99.2 फीसद अंकों के साथ जिला टॉपर

    शामली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा में स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा आस्था जैन ने 99.2 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। मानविकी (ह्यूंमनटीज) स्ट्रीम की छात्रा आस्था की ऑल इंडिया में भी चौथी रैंक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई का परिणाम गुरुवार दोपहर अचानक घोषित होने की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों की धड़कन बढ़ गई। छात्रों ने मोबाइल पर रिजल्ट देखना शुरू कर दिया। स्कूलों में भी विद्यार्थियों का परिणाम संकलित किया गया। सकारात्मक नतीजे देख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कांधला के सरावज्ञान मोहल्ला निवासी छात्रा आस्था जैन ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर जिले को टाप किया है। राजनीतिक विज्ञान, भूगोल और पेंटिग में उन्हें 100-100, जबकि, इकोनॉमिक्स और अंग्रेजी में 98-98 अंक मिले हैं।

    दूसरे स्थान पर शामली निवासी सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल के छात्र अनमोल संगल और वतन नारंग रहे। साइंस स्ट्रीम के इन दोनों छात्रों ने संयुक्त रूप से 97.8 फीसद अंक हासिल कर जिल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

    ओवर ऑल जिले में तीसरे स्थान पर स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल साइंस स्ट्रीम के छात्र यश गर्ग रहे। उन्होंने 97.6 फीसद अंक हासिल किए हैं। सिल्वर बेल्स स्कूल की कामर्स की छात्रा नैंसी गोयल ने 97.4 फीसद अंक हासिल कर जिले में चौथा स्थान हासिल किया है।