यूपी में अतुल सुभाष जैसा केस... पैसों की डिमांड से परेशान युवक फंदे पर लटका, फेसबुक लाइव पर बताई आपबीती
ससुराल वालों से प्रताड़ित एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या करने की बात कही और फिर फांसी लगाकर जान दे दी। सुधीर राठौर ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसने मृत्यु से पहले एक घंटे तक अपना दर्द साझा किया। मेटा से अलर्ट न मिलने के कारण पुलिस समय पर मदद नहीं कर पाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। ससुराल वालों से प्रताड़ित युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या करने की बात कही। इसके बाद फंदे पर लटककर जान दे दी। युवक मृत्यु से पहले लगभग एक घंटा लाइव रहकर अपना दर्द बताता रहा, लेकिन मेटा से अलर्ट नहीं मिल सका।
अल्लाहगंज के बगिया मुहल्ला निवासी सुधीर राठौर की पत्नी की दो वर्ष पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। ससुराल वालों ने सुधीर के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। आरोप लगाया कि समझौते के नाम पर ससुराल वाले एक बार उससे 25 लाख रुपये ले चुके थे लेकिन उसके बाद भी समझौता नही लिया।
अब गवाहों को देने के लिए 15 लाख रुपये की और मांग की जा रही थी। इससे परेशान होकर ने देर रात फेसबुक पर लाइव आकर पूरा घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है इसमें उसके परिवार के किसी सदस्य का कोई मतलब नहीं है।
युवक का फाइल फोटो।
ससुराल वालों पर लगाए आरोप
सुधीर ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उसके कुछ देर बाद उनका शव कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला। आमतौर पर इस तरह के मामले में मेटा से अलर्ट मिल जाता है, जिसके बाद पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर लोगों को आत्महत्या करने से रोक लिया, लेकिन सुधीर के मामले में ऐसा नहीं हो सका, जिस कारण पुलिस मदद नहीं कर सकी। एसओ ओमप्रकाश ने बताया कि जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।