सोशल मीडिया पर दोस्ती फिर गैंगरेप... देवरिया की युवती से दरिंदगी, जान बचाने के लिए छत से कूदी तो पैर टूटा
एक युवती फेसबुक पर दोस्ती के बाद वाराणसी बुलाई गई और हथगाम के बंदीपुर गांव ले जाई गई संदीप गौतम और उसके दोस्त ने नलकूप की कोठरी में उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता छत से कूद गई जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और संदीप गौतम समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

संवाद सूत्र, जागरण. हथगाम/फतेहपुर। फेसबुक में बातचीत के दौरान हुई दोस्ती पर युवती को आरोपित ने देवरिया से रविवार को वाराणसी बुलाया और युवती को बरगलाकर हथगाम क्षेत्र के बंदीपुर गांव ले आया। देर रात गांव के नलकूप की कोठरी में आरोपित ने दोस्त के साथ युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस पर पीड़िता किसी तरह कोठरी की छत पहुंच गई और वहां से नीचे कूद गई, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर पीएचसी में भर्ती कराया। पीड़िता के बयान लेकर पुलिस ने संदीप गौतम समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
एक साल पहले दोस्त बनाया
हथगाम थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी संदीप गौतम ने एक वर्ष पूर्व मोबाइल फेसबुक चैटिंग करके देवरिया जिले के थाना तरकुलवा क्षेत्र की एक 18 वर्षीय युवती से दोस्ती बना ली। इसके बाद फोन पर बातचीत करता रहा। रविवार की सुबह युवती को देवरिया से वाराणसी बुलाया। फिर खुद वाराणसी जाकर युवती को हथगाम थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव ले आया। यहां एक नलकूप की कोठरी में दोस्त के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
एसओ बोले आरोपित से हो रही पूछताछ
एसओ दुर्गेश गुप्ता ने बताया पीड़िता के बयान लेकर आरोपित संदीप गौतम व उसके साथी को लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को पुलिस सुरक्षा में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर काया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update यूपी में फिर आएगा झमाझम बारिश का दौर! 34 जिलों में बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी का अलर्ट
ये भी पढ़ेंः सपा सरकार चाहती थी आतंकियों के मुकदमे वापस... रामपुर सीआरपीएफ कैंप हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में ढेर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।