Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर पत्नी की कर रहा था पिटाई, मां बचाने आई तो खो बैठा आपा, अब जिंदगीभर होगा पछतावा!

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 06:48 PM (IST)

    शराब के नशे में पत्नी को पीटने से रोकने पर बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के गनपतपुर हर्रइया गांव की है। आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। निगोही के गनपतपुर हर्रइया गांव निवासी विनोद चाट का ठेला लगाता है। वह बुधवार को सुबह से ही शराब पी रहा था।

    Hero Image
    बहू को बचाना सास को पड़ गया भारी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। शराब पीने के आदी विनोद ने शक में गुरुवार को माासूम बेटी की पिटाई शुरू कर दी। स्वजन ने रोका तो वह उन पर हमलावर हो गया। पिता व पत्नी पीछे हट गए, लेकिन बुजुर्ग मां मैना देवी को लगा कि वह बेटे को समझा लेंगी, लेकिन उसके सिर पर तो खून सवार था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने उन पर ही भाले से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। अन्य स्वजन जान बचाकर छिप गए। इसके बाद वह उसने गांव में भी एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर खंभे से बांध दिया।

    पत्नी की पिटाई कर रहा था

    घटना क्षेत्र के गांव गनपतपुर हर्रैया की है। यहां रहने वाले भइया लाल का बड़ा बेटा विनोद चाट पकौड़ी का ठेला लगाता है। जो भी रुपये मिलते हैं उनकी शराब पीकर स्वजन के साथ मारपीट करता है। बुधवार शाम वह शराब पीकर घर आया और पत्नी राधा का पिटाई करके सिर फोड़ दिया। स्वजन ने बामुश्किल उसको बचाया। इसके बाद आरोपित पूरे दिन कहीं बाहर नहीं गया।

    शाम चार बजे उसकी पांच साल की बेटी पलक फूल तोड़कर घर आई तो उसके हाथ के अंगूठे में हल्की स्याही लगी हुई थी। यह देख विनोद को शक हुआ कि पलक ने जनसेवा केंद्र से खाते में आए ड्रेस के रुपये निकाल लिए हैं। कुछ भी पूछने की बजाय वह उसको पीटने लगा।

    पोती को बचाने के लिए भइया लाल दौड़े तो विनोद ने उन पर भाला तान दिया, जिस पर वह वहां से हट गए। छोटे भाई की पत्नी कुसुमा बचाने के लिए आई तो उन पर भी हमलावर हो गया। कुसुमा ने चारपाई को आगे करके किसी तरह स्वयं को बचाया। यह देख मैना देवी बेटे को रोकने के लिए आगे आ गईं।

    आपा खोया और मां पर किया हमला

    उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन विनोद ने कुछ भी सुनने की बजाय उन पर भाले से प्रहार शुरू कर दिए। बुजुर्ग मैना देवी ने भागने की कोशिश की, लेकिन लड़खड़ाकर गिर गई। इसके बाद उसने मां को फिर से भाला मारा, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। भाले में खून लगा देख टोका तो किया हमला मां की हत्या के बाद वह भाला लेकर घर के बाहर निकल गया। अपने घर के बाहर चाय पी रहे गांव निवासी राधेश्याम ने भाले में खून लगा देख टोका तो आरोपित ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे उन्हें मामूली चोट आई।

    इस बीच उनके बेटे अरुण ने पास में मौजूद सचिन, रामसेवक आदि के साथ मिलकर आरोपित को पकड़ लिया और भाला छीनकर उसको खंभे से बांध दिया। इसके बाद पहुंची पुलिस आरोपित को थाने लाई। सीओ सदर प्रियांक जैन ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

    पांच माह पहले भाई को मारा था फरसा शराब पीकर विनोद आए दिन हंगामा करता था। पत्नी व बच्चों को मारता पीटता था। पांच माह पूर्व उसने छोटे भाई विपिन को फरसा मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। उनका काफी समय तक उपचार चला था।

    दो सप्ताह पहले हुआ था

    ऑपरेशन मैना देवी की आंखों का ऑपरेशन हुआ था। उनकी नातिन सुमन घर पर नानी का हाल चाल लेने आई थी। उनकी हत्या के बाद वह बदहवास थी। कह रही थी कि मामा ने नानी काे मार डाला। सुमन ने बताया कि विनोद सुबह से ही भाला हाथ में लेकर बैठा था, वह जिस तरह गुस्से में था, लेकिन इतनी बड़ी घटना हो जाएगी यह नहीं पता था।