शाहजहांपुर के रोजा में हाइटेंशन लाइन में आई खराबी, 208 गांवों की सप्लाई ठप
शाहजहांपुर के रोजा में पैना से उटसलिया उपकेंद्र आने वाली 33 हजार लाइन में कोहरे की वजह से इंसुलेटर खराब हो गए। इंसुलेटर बदलने के बाद आधा आधा घंटा बिजल ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, रोजा। पैना से उटसलिया उपकेंद्र आने वाली 33 हजार लाइन में कोहरे की वजह से इंसुलेटर खराब हो गए। इंसुलेटर बदलने के बाद आधा आधा घंटा बिजली आने के साथ फिर से पैना पावर हाउस में तकनीकी दिक्कत आ गई, जिससे करीब 12 घंटे तक अटसलिया और बादशाहनगर बिजली उपकेंद्र के करीब 208 गांवों की बिजली गुल हो गई।
बुधवार रात करीब सात बजे अटसलिया बिजली उपकेंद्र तक बिजली सप्लाई पहुंच गई, लेकिन बरतारा और मुकरमपुर फीडर की लाइनों की आपूर्ति दोपहर बाद भी शुरू हुई। अटसालिया बिजली उपकेंद्र से बिजली न आने के कारण अटसलिया के साथ बादशाहनगर बिजली उपकेंद्र के सभी फीडर के साथ 40 औद्योगिक इकाई के साथ 208 गांव के करीब 29 हजार लोगों को परेशान होना पड़ा। पैना स्थित 132 पावर हाउस से अटसलिया और बादशाहनगर बिजली उप केंद्र को आने वाली मैन लाइन पर नियामतपुर और कैंट क्षेत्र में लाइन में दिक्कत आ गई थी।
जिससे दोनों उपकेंद्र से जुड़े होने नौ फीडर के साथ औधोगिक लाइन की बिजली गुल हो गई। नियामतपुर, कैंट क्षेत्र के टूटे बिजली के पोल सही करने का काम शुरू कर दिया। अटसलिया बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता संजीव कुमार शर्मा ने बताया रात में आपूर्ति बंद हुई थी। शाम को लाइन ठीक की गई।
वहीं बादशाहनगर के कहेलिया फीडर से 70 गांव जुड़े हुए हैं। जहां पिछले दो दिन से लगातार जर्जर लाइन होने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित है। बादशाहनगर के अवर अभियंता अरविंद कुमार ने बताया बादशाह नगर उपकेंद्र में करीब पांच फीडर है, जिसमें से 140 गांव में करीब 16 हजार बिजली उपभोक्ता है। रात तक आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।