तीन दिन तक टरकाती रही पुलिस, नातिन से छेड़छाड़ के मामले में न्याय के लिए भटकती रही बुजुर्ग!
शाहजहांपुर में, एक बुजुर्ग महिला को अपनी नातिन के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने के लिए तीन दिन तक पुलिस थाने के चक्कर काटने पड़े। पुलिस की निष्क्र ...और पढ़ें
-1765801931367.webp)
पुलि स से शिकायत करने पहुंचे हिंंदू संगठन के कार्यकर्ता
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान चल रहा हैं। महिला संबंधित अपराध होने पर पुलिस की मदद लेने के लिए हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया जा रहा हैं, लेकिन चौक कोतवाली पुलिस कक्षा तीन की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित अख्तर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए बुजुर्ग महिला को तीन दिन तक टरकाया।
महिला ने नातिन के साथ हुई घटना की तहरीर 11 दिसंबर को ही पुलिस को दे दी थी लेकिन पुलिस मामले को दबाने में जुटी रहीं। उच्चाधिकारियों तक को इस मामले की जानकारी नहीं दी। आखिर में पीड़ित परिवार ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद राजेश अवस्थी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए।
पुलिस के इस रवैये को लेकर विरोध भी जताया गया। इसके बाद आनन-फानन में न सिर्फ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली जबकि आरोपित को भी पकड़ने में देर नहीं लगाई। यदि यही काम 11 दिसंबर को पुलिस कर लेती तो बड़ी संख्या में लोगों को कोतवाली में एकत्र न होना पड़ता।पहले भी महिला संबंधित अपराधों में पुलिस को रवैया विभाग की किरकिरी करा चुका हैं।
जबकि एक दिन पहले ही महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन व 1090 लखनऊ मुख्यालय के अपर पुलिस अधीक्षक हितेंद्र कृष्ण मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा करने आए थे। उन्होंने मिशन शक्ति के उद्देश्यों के बारे में भी बताया था लेकिन उसके बाद भी चौक कोतवाली पुलिस ने ध्यान नहीं दिया।
आपत्तिजनक हरकतें करते फोटो प्रसारित
शहर के एक स्कूल के पास छात्राओं के साथ एक युवक आपत्तिजनक हरकतें कर रहा हैं। जिसका फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। कालेज के आस-पास आये दिन इस तरह की हरकतें हो रहीं हैं लेकिन एंटी रोमियो टीम ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करना तो दूर खुद कहीं भी नजर नहीं आती है।
एक सप्ताह में दूसरी बार विरोध
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को एक सप्ताह में दूसरी बार विरोध करने के लिए थाने पहुंचना पड़ा। सात दिसंबर को सदर क्षेत्र में एक हिंदू नाबालिग का मतांतरण कराकर मुस्लिम युवक के साथ निकाह कराया जा रहा था। तब हिंदू संगठन के विरोध के बाद ही नाबालिग वधू बनने से बच गई थी।
तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत करवा दी गई है। प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है। तीन दिन पहले दी गई तहरीर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई इसकी भी जांच कराई जाएगी।
- पंकज पंत, सीओ सिटी
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में कक्षा तीन की मासूम छात्रा से अश्लीलता, 'फिल्म के किरदार' से पकड़ा गया दरिंदा!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।