Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर-पीलीभीत ट्रेन के किराए में बढ़ोत्तरी... पैसेंजर को विशेष एक्सप्रेस बनाकर वसूल रहे अधिक किराया

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 02:53 PM (IST)

    शाहजहांपुर से पीलीभीत के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है यात्रियों में नाराजगी है क्योंकि किराया 25 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गया है। यात्री लंबे रूट की ट्रेनों की मांग कर रहे हैं और रेलवे से इस मुद्दे पर विचार करने का अनुरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि रेलवे केवल किराया वसूलने के उद्देश्य से ऐसा कर रही है।

    Hero Image
    पैसेंजर को विशेष एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर वसूला जा रहा अधिक किराया

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। रेलवे स्टेशन लालकुआं, बरेली सिटी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद के लिए पैंसेजर ट्रेन नंबर 55350 का संचालन होता है। इसको विशेष एक्सप्रेस ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि यह सिर्फ अधिक किराया वसूलने के उद्देश्य से किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये पैसेंजर ट्रेन शाहजहांपुर से पीलीभीत के बीच केवल 84 किलोमीटर के लिए चलती है। इस ट्रेन के एक ही जैसे चार रैक हैं।सुबह साढ़े छह बजे शाहजहांपुर से चलकर सवा नौ बजे पीलीभीत पहुंचती है। वहां पर एक घंटा खड़ी रहने के बाद बरेली सिटी जाती है। लगभग 45 मिनट खड़ी होने के बाद ये कासगंज रवाना होती है। फिर वहां से मुरादाबाद होकर लालकुआं जाती है।

    इसी क्रम में वापस आती है। अगले दिन लगभग पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास पीलीभीत पहुंचती है। वहां से 12 बजकर 10 मिनट पर शाहजहांपुर तक के लिए इसे स्पेशल एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाता है।जिससे रेलयात्रियों में नाराजगी है।

    ट्रेन नंबर 55350 को लालकुआं, बरेली सिटी, पीलीभीत, शाहजाहंपुर, मुरादाबाद के लिए चलाया जा रहा

    वहीं पीलीभीत, बीसलपुर, शाहजहांपुर रूट वालों को एनइआर ने बड़ी लाइन बिछाकर केबल कोयला ढोने के लिए बनाया है।इस रूट पर कोई भी लंबी दूरी की ट्रेन नहीं है जो पैसेंजर है वो भी टुकड़ों में लालकुआं तक जाती है। बाकी किसी भी रेलवे स्टेशन के लिए एक-दो अदद एक्सप्रेस ट्रेन तक नहीं हैं। जब छोटी लाइन थी उस समय मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए शाहजहांपुर से टनकपुर तक कुल तीन ट्रेन सीधे जाती थीं।

    पैसेंजर ट्रेन का पीलीभीत तक किराया 25 रुपये और विशेष एक्सप्रेस बनकर चलने पर 55 रुपये लिए जाते

    कुल सात जोड़ी ट्रेन भी चलती थीं। इस रूट के बासी अब उड़ते कोयले की राख और ट्रेन न होने से परेशान हैं। इसको लेकर रेल मदद एप पर शिकायत के साथ ही लंबे रूट की ट्रेन चलाने के लिए लगातार मांग भी की जा रही है।

    सीएमआइ एसके ठाकुर ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन से पीलीभीत तक का किराया 25 रुपये लगता है, जबकि विशेष एक्सप्रेस का 55 रुपये निर्धारित किया गया है।इससे यात्रियों को आपत्ति होती है।