Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में बीच रास्ते एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत, ड्राइवर और साथी हुए फरार

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 08:51 PM (IST)

    शाहजहांपुर में एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने से एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि चालक को ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी देने पर भी उसने ध्यान नहीं दिया। विरोध करने पर चालक ने साथियों को बुलाकर अभद्रता भी की। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    Hero Image
    धनदेवी का फाइल फोटो। फोटो सोर्स- स्वजन

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म होने के कारण मरीज की सांसें थम जाएं तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है। मंगलवार को धनदेवी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। हालत गंभीर होने पर स्वजन उन्हें निजी एंबुलेंस से बरेली ला रहे थे, रास्ते में ही सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म हो गई। चालक को अवगत कराया, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। ऑक्सीजन के अभाव में कुछ ही देर में धनदेवी की सांसें उखड़ गईं। आरोप है कि विरोध पर चालक ने साथियों को बुलाकर स्वजन से अभद्रता भी की। चालक के विरुद्ध तहरीर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओमकार की पत्नी धनदेवी कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं। स्वजन आक्सीजन वाली निजी एंबुलेंस से वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां से बरेली रेफर कर दिया गया। रास्ते में ओमकार ने चालक को सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म होने की जानकारी दी, लेकिन चालक ने ध्यान नहीं दिया। आरोप है कि दो अन्य साथियों को बुलाकर अभद्रता शुरू कर दी। ओमकार ने भी स्वजन को बुला लिया। विवाद बढ़ने पर चालक ने बरेली जाने के बजाय रास्ते से एंबुलेंस राजकीय मेडिकल कालेज के लिए मोड़ दी। यहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

    आरोप है कि इस बीच चालक ऑक्सीजन सिलिंडर बदलने लगा, जिसका ओमकार ने वीडियो बना लिया। ओमकार के स्वजन वहां पहुंचे तो चालक व साथी एंबुलेंस छोड़कर भाग गए। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी सिंह के अनुसार तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Railway News: शाहजहांपुर में ठहरने वाली 10 ट्रेनें 29 सितंबर तक न‍िरस्‍त, ये है बड़ी वजह