Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है बाबू अली, जिन्होंने सीएम से प्रभावित होकर बजरंगबली के लिए दान कर दी 20 लाख की जमीन

    By Jagran NewsEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 03:53 PM (IST)

    Kachiyani Kheda Hanuman Temple News वो सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यों से इतना प्रभावित है कि उन्होंने बजरंगबली के मंदिर के लिए अपनी जमीन दान कर दी। वो जमीन जिसको प्रशासन खरीदने की तैयारी कर रहा था।

    Hero Image
    कौन है बाबू अली, जिन्होंने सीएम से प्रभावित होकर बजरंगबली के लिए दान कर दी 20 लाख की जमीन

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Kachiyani Kheda Hanuman Temple News : वो सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के कार्यों से इतना प्रभावित है कि उन्होंने बजरंगबली के मंदिर के लिए अपनी जमीन दान कर दी। वो जमीन जिसको प्रशासन खरीदने की तैयारी कर रहा था। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर शाहजहांपुर में रहने वाले बाबू अली (Babu Ali) है कौन? जिनकी जमीन पर कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर (Kachiyani Kheda Hanuman Temple) स्थानांतरित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साझी विरासत के लिए शाहजहांपुर देश में अपनी अलग पहचान रखता है।इसी जनपद के कछियानी खेड़ा में रहने वाला बाबू अली बड़ा काश्तकार है।मंदिर के लिए एक बीघा भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन पास में ही स्थित खेत के स्वामी असमत उल्ला उर्फ बाबू अली से संपर्क कर रहा था।

    बाबू अली ने बताया कि पहले वह इस जमीन को बेचना चाहते थे,लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामाजिक सद्भाव से प्रेरित होकर उन्होंंने इसे दान करने का संकल्प लिया।पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद से संपर्क कर अपनी मंशा बताई। एसडीएम को भी इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम राशि कृष्णा, तहसीलदार ज्ञानेंद्र नाथ, एसएस कालेज के सचिव डा. अवनीश मिश्र आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढे : शाहजहांपुर में बाबू अली के खेत में बिराजेंगे बजरंग बली, शिफ्ट हो रहा कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर

    प्रशासन जिस एक बीघा जमीन का खरीदना चाहता था।बाबू अली ने उसका एक भी रुपया लिए बिना बैनामा कर दिया। कहा कि आवश्यकता पड़ी तो वह मंदिर को एक बीघा जमीन और दान दे देंगे।जिसके बाद पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री चिन्मयानंद ने बैनामे की कापी हनुमान जी के चरणों में अर्पित की।अब मंदिर के स्थानांतरण की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जाएगी।

    मंदिर के नाम हुआ जमीन का बैनामा

    असमत उल्ला उर्फ बाबू अली ने दान की गई भूमि का बैनामा श्री हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) दुखहरण श्री हनुमंत लाल जी महाराज कछियानी खेड़ा के नाम किया। जिसमें क्रेता के रूप में एसडीएम राशि कृष्णा ने हस्ताक्षर किए। बाबू अली ने बताया कि दान की गई जमीन का मूल्य 20 लाख रुपये है। प्रशासन ने इसकी वर्तमान मूल्य 14 लाख रुपये निर्धारित करने के साथ ही एक लाख 40 हजार रुपये के स्टाम्प भी लगाए।

    बैनामे के लिए देर तक खुला रहा कार्यालय

    तहसीलदार ज्ञानेंद्र नाथ ने बैनामे की प्रक्रिया पूरी कराई। शाम सात बजे तक रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहा। गवाह के रूप में बाबू अली के ज्येष्ठ पुत्र आफताब अली, एसएस कालेज के सचिव डा. अवनीश मिश्र व अधिवक्ता फिरोज खान का नाम दर्ज किया गया।

    प्रतिवर्ष मंदिर को देते थे अनाज

    आफताब अली ने बताया जब से मंदिर की स्थापना हुई है। तब से उनके खेत में होने वाली उपज में से एक क्विंटल अनाज प्रतिवर्ष मंदिर को दान किया जाता रहा है। तिलहर में उद्योग केंद्र की स्थापना के लिए वर्ष 1988 में भी प्रशासन ने बाबू अली की 25 बीघा भूमि का अधिग्रहण किया था। तब एक लाख 30 हजार रुपये मुआवजा दिया गया था।

    यह भी पढे : Kachiyani Kheda Hanuman Mandir: शाहजहांपुर में देर रात तक चली संतों से वार्ता, शुरू हुई नीव की खुदाई