Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में रील बनाते समय डूबे दोस्तों के 22 घंटे बाद मिले शव, SDRF की दो टीमों ने किया रेस्क्यू

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:45 PM (IST)

    शाहजहांपुर में रिंग रोड पर रील बनाते समय बाढ़ के पानी में डूबे कमल और रिंकू के शव 22 घंटे बाद एसडीआरएफ ने बरामद किए। दोनों दोस्त अपने अन्य साथियों के साथ नहाने और वीडियो बनाने गए थे तभी वे पानी में बह गए। रिंकू के घरवाले उसकी शादी की तैयारी कर रहे थे जबकि कमल कक्षा 9 का छात्र था। घटना के बाद इलाके में मातम छाया है।

    Hero Image
    रील बनाते समय डूबे दोस्तों के 22 घंटे बाद मिले शव।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। रिंग रोड पर बाढ़ के पानी में रील बनाते समय डूबे कमल व रिंकू के जीवित होने की आस सोमवार दोपहर टूट गई। एसडीआरएफ ने 22 घंटे बाद दोनों के शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद कर लिए। वहीं रिंग रोड पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। हालांकि पुलिसकर्मी अभी तैनात रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिलहर क्षेत्र के घुसवारी गांव निवासी 17 वर्षीय कमल व 19 वर्षीय रिंकू गांव के ही अपने दोस्त ब्रजेश, वीरेंद्र व छोटे के साथ बाढ़ के पानी में रविवार को नहाने के लिए रिंग रोड पर गए थे। पांचों लोग सदर क्षेत्र के सुभाषनगर व राईखुर्द गांव के बीच रिंग रोड पर भरे पानी लेटकर नहाते समय रील भी बनाने लगे। कमल व रिंकू धार के साथ बह गए थे। एसडीआरएफ की टीम रविवार से ही दोनों की तलाश कर रही थी। सोमवार दोपहर में घटना स्थल के पास ही पहले रिंकू का शव मिला। करीब एक घंटे बाद कमल का शव भी ढूढ लिया।

    स्वजन के मुताबिक, दोनों इंटरनेट मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते थे। बाढ़ आने के बाद से ही रील बनाने का शौक बढ़ा था। दोनों के शव मिलने के बाद आस पास के कई गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस सभी को पानी की तरफ जाने से रोकती रही। कुछ देर के लिए आवागमन भी बंद रहा। सीओ सिटी पंकज पंत ने बताया दोनों के शव बरामद कर लिए गए है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिसकर्मियो की डयूटी लगाई गई है।

    रिंकू के लिए देखा जा रहा था रिश्ता

    स्वजन रिंकू की शादी के लिए लड़की देख रहे थे। उनके दो भाई अरुण व अरविंद व पांच बहनें है। कमल कक्षा 9 का छात्र था। वह चार भाई उमेश, गोविंद अरविंद में सबसे छोटा था। उसकी दो बहनें पूजा व पिंकी है।

    यह भी पढ़ें- जिसे नदी में दो घंटे तलाशती रही पुलिस, वह पेड़ पर बैठा मिला; पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप