जिसे नदी में दो घंटे तलाशती रही पुलिस, वह पेड़ पर बैठा मिला; पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे आप
Shahjahanpur News | UP News | शाहजहांपुर में शराब पीने से पत्नी की नाराजगी के बाद एक युवक खन्नौत नदी पर आत्महत्या करने पहुंचा। उसने अपने कपड़े और मोबाइल किनारे रखकर पेड़ पर चढ़ गया। पुलिस ने उसे नदी में ढूंढने के बाद पेड़ पर पाया और समझाकर नीचे उतारा। नशे में होने के कारण उसे परिवार के साथ घर भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। शराब पीने से टोकने पर पत्नी से नाराज होकर युवक जान देने के लिए खन्नौत नदी पर पहुंच गया, लेकिन वहां पहुंचकर उसने कपड़े व मोबाइल किनारे रख दिए और स्वयं एक पेड़ पर चढ़ गया।
लगभग दो घंटे तक पुलिस उसकी नदी में तलाश करती रही। इस बीच वह पेड़ की डाल पर बैठा नजर आया तो उसे किसी तरह समझा बुझाकर नीचे उतारा।
रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गुवारी गांव निवासी गाैरव मजदूरी करता है। वह अाए दिन शराब पीता है, जिस कारण घर में कलह होती है। रविवार रात भी वह शराब पीकर पहुंचा तो पत्नी किरन ने नाराजगी जतायी। जिस पर दोनों के बीच विवाद होने लगा।
गौरव ने कहा कि वह नदी में कूदकर खुद को खत्म कर लेगा। इतना कहकर घर से निकल गया।इसके बाद वह घर से कुछ दूर खन्नौत नदी के किनारे पहुंचा, जहां उसने अपने कपड़े और मोबाइल नदी किनारे रख दिए और स्वयं पास में एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गया।
काफी देर तक वापस न आने पर किरन ने फोन किया तो, लेकिन काल रिसीव नहीं हुई। कई बार प्रयास करने के बाद भी जब बात नहीं हो सकी तो उन्होंने डायल 112 पर काल की। पुलिस माेबाइल की लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें- West Champaran News: कर्ज लिया एक लाख और साहूकार ने बना दिया तीन लाख, परेशान युवक ने कर ली खुदकुशी
नदी किनारे मिले कपड़े और मोबाइल देखकर गौरव के डूबने की आशंका में सर्च आपरेशन शुरू किया, लेकिन अधिक रात व नदी का तेज बहाव होने के कारण ज्यादा देर अभियान नहीं चल सका, लेकिन पुलिस मौके पर ही रही।
इस बीच आसपास टार्च की रोशनी लगाना शुरू की तो गौरव पेड़ की डाल पर बैठा दिखाई दिया, जिस पर उसे नीचे उतारा गया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया गांव के गौरव नशे की हालत में था। उसे समझाकर स्वजन के साथ घर भेज दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।