Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Champaran News: कर्ज लिया एक लाख और साहूकार ने बना दिया तीन लाख, परेशान युवक ने कर ली खुदकुशी

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    पश्चिमी चंपारण जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में प्रेमजीत गिरी नामक एक युवक ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। वह गोरखपुर में टेंपो चलाता था। मृतक की मां ने साहूकार पर कर्ज के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत पुलिस में की गई थी। पत्नी ने भी साहूकार पर आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक की खुदकुशी के बाद गमजदा स्वजन। जागरण

    संवाद सूत्र, सिकटा (पश्चिम चंपारण)। West Champaran News: गोपालपुर थाना के फजीहतवा फतेहपुर गांव निवासी ब्रह्मान्नद गिरी के पुत्र प्रेमजीत गिरी (35 वर्ष) कर्ज से परेशान होने के कारण रविवार की रात में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह गोरखपुर में टेंपो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उसके घर से बरामद कर गवर्नमेंट मेडिकल कालेज सह अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके स्वजनों को सौंप दिया है।

    थानाध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस पहुंची तो परिजन शव को पंखे से उतारकर जमीन पर रख दिए थे। मृतक की मां सुगंधी देवी ने बताया कि उनका बेटा अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर में रहता था। घर में ताला बंद कर वह उससे मिलने रविवार को गोरखपुर चली गई थी।

    वहीं वह दूसरी गाड़ी से घर आ गया था। जब वहां नहीं मिला तो सोमवार की सुबह वहां से घर आई। ताला खोलकर घर में गई तो वह पंखा से लटक रहा था। घर के पीछे खिड़की टूटी हुई थी। उसे पंखे से उतारकर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

    संभावना है कि वह खिड़की तोड़कर घर में घुसा था और दुपट्टा से पंखा से लटक कर खुदकुशी कर लिया था। मृतक की मां ने बताया कि उनका बेटा करीब एक लाख रुपये कर्ज पर लिया था। उसने उससे फर्जी ढंग से लगभग तीन लाख रुपये का कागज बनवा लिया था।

    साहूकार रुपये के लिए काफी दबाव बना रहा था और फोन किया था। जिसको लेकर वह घर आया था। पैसे को लेकर बीते 30 जुलाई को साहूकार घर पर आकर धमकी दिया था। जिसकी शिकायत थाने में भी की गई थी। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की।

    मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि इस तरह की शिकायत की जानकारी मुझे नहीं है। अभी तक मृतक के स्वजन ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।

    पति के मौत के बाद बच्चों को लेकर पहुंची पत्नी

    गोरखपुर में किराए के घर में रह रही मृतक की पत्नी शिल्पी देवी तीनों बच्चों के साथ घर सोमवार को घर पहुंची। उसने बताया कि साहूकार के दबाव के कारण उसके पति परेशान रहते थे। बगैर बताए गोरखपुर से घर आ गए थे। मृत युवक को एक पुत्री आसिका कुमारी(13) दो पुत्र अभिराज(10) व शिवांस(4) का है। पत्नी और बच्चों का रो रोकार बुरा हाल है।