Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर के सुखदेव हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्‍य की तलाश में जुटी पुल‍िस

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:08 PM (IST)

    शाहजहांपुर के मदनापुर में पांच दिन पहले हुए सुखदेव हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी पोपी उर्फ अमरपाल को गिरफ्तार किया है। सुखदेव जो हरियाणा से गांव लौटे थे का शव बाजरे के खेत में मिला था और परिवार ने मुकदमेबाजी के चलते हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    सुखदेव हत्याकांड में एक आरोपित गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, मदनापुर। पांच दिन पूर्व हुई सुखदेव हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    जलालाबाद क्षेत्र के गांव मगटोरा निवासी सुखेदव यादव अपनी पत्नी के साथ हरियाणा में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। बुधवार को वह हरियाणा से अपने गांव वापस आए थे। शुक्रवार दोपहर उनका शव मदनापुर क्षेत्र के गांव मझोला स्थित बाजरे के खेत में मिला था।उनकी गर्दन पर गमछे का फंदा कसा हुआ था और नाक से खून भी निकल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखदेव की मां किशोरी ने गांव के ही कुछ लोगों पर मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर बेटे की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में मगटोरा गांव के ही भोपाल उर्फ रमनपाल, पोपी उर्फ अमरपाल, झब्बू उर्फ भंवरपाल व गांव मुड़िया निवासी टिंकू गुर्जर के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।

    पोपी उर्फ अमरपाल ग‍िरफ्तार

    पुलिस ने आज इस मामले में नामजद एक आरोपित पोपी उर्फ अमरपाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।पुलिस ने अन्य आरोपितों की तलाश भी तेज कर दी है।

    प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में पोस्टमैन ने किया गबन, पीड़ितों की जमा पूंजी पर डाका; विवेचक को भेजा पुलिस लाइंस