Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली में हुए बवाल के बाद से शाहजहांपुर में अलर्ट, जुमे की नमाज से पहले SP ने देखी सुरक्ष-व्यवस्था

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 04:00 PM (IST)

    बरेली में अशांति के बाद शाहजहांपुर में पुलिस सतर्क है। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। एसपी राजेश द्विवेदी ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगामी त्योहारों को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    शहर के जामा मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।- जागरण

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बरेली में हुए बवाल के बाद से जिले में भी प्रशासन व पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले एसपी राजेश द्विवेदी ने खुद धार्मिक स्थलों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था देखी। नमाज के दौरान सभी मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस तरह से बरेली में माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया ठीक उसी तरह 12 सितंबर को सदर थाने के पास भी कुछ अराजकत्तवों ने बवाल कर दिया था। तब जिले में हर दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पैदल मार्च निकाल रही है। जुमे की नमाज शुरू होने से पहले ही चौक क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद समेत ज्यादातर मस्जिदों के बाहर पुलिस को तैनात किया गया।

    इसके बाद एसपी राजेश द्विवेदी फोर्स के साथ खुद भी सुरक्षा व्यवस्था देखने निकले। मीरानपुर कटरा, कांट, जलालाबाद, निगोही, पुवायां समेत अन्य क्षेत्रों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। एसपी ने कहा कि यदि किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगामी सभी त्योहारों को लेकर भी थानाध्यक्षों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के लिए कहा। पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का अहसास भी कराया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

    यह भी पढ़ें- त्योहार स्पेशल ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव, मुरादाबाद, बरेली और शाहजहांपुर के यात्रियों का सफर होगा आसान