Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों के कूड़ा सेंटर पर ताला! निगम की लापरवाही से 3 साल में 2 स्टेशन ठप, अब शिफ्टिंग की तैयारी

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 03:00 AM (IST)

    शाहजहांपुर में नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके बनाए चार गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। अहमदपुर निवाजपुर और न्यू सिटी ककरा ...और पढ़ें

    Hero Image

    शाहजहांपुर में बना कूड़ा सेंटर

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। शहर में स्वच्छता की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले नगर निगम की पोल फिर खुल गई है। करोड़ों रुपये खर्च कर अहमदपुर निवाजपुर, न्यू सिटी ककरा, जेल रोड फायर स्टेशन के पास और बरेली मोड़ पर बनाए गए चार गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पूरी तरह संचालित नहीं हो पा रहे हैं। हद तो यह कि भारी भरकम बजट खर्च करके तैयार कराए गए अहमदपुर निवाजपुर और न्यू सिटी ककरा स्थित स्टेशन का संचालन ही नहीं हुआ। अनुपयोगी होने के कारण अब नगर निगम इन्हें दूसरी स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अहमदपुर निवाजपुर में सैटेलाइट अड्डे के सामने और न्यू सिटी ककरा में ईवी स्टेशन के पास बनाए गए ट्रांसफर स्टेशन तीन साल पहले पूरे तामझाम के साथ शुरू किए गए थे। अप्रैल 2025 के बाद से टेंडर बंद होने पर इनका संचालन ठप हो गया। अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि लाखों रुपये खर्च कर तैयार किए गए ये स्टेशन आज कूड़ा प्रबंधन के बजाय सिर्फ बंद पड़े ढांचे में तब्दील हो गए हैं।

    इधर, ककरा केंद्र के पास पहले से मौजूद ट्रांसफर स्टेशन का संचालन संभव ही नहीं हो सका।इनके दोनों स्थानों के ट्रांसफर स्टेशन में लगे काम्पेक्टर भी खराब हैं। वहीं फायर स्टेशन के पास बने ट्रांसफर सेंटर पर तीन काम्पेक्टर काम कर रहे हैं, जबकि बरेली मोड़ स्थित केंद्र में दो काम्पेक्टर लगाए गए थे, जिनमें केवल एक ही सुचारू है।

    दो बड़े सेंटर बंद होने के बावजूद निगम अपने स्तर से कूड़ा उठान का दावा करता है, लेकिन हकीकत यह है कि इन स्टेशनों का मकसद ही खत्म हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि निवाजपुर का इलाका अब वीआइपी एरिया के रूप में विकसित हो रहा है, दुकानों और आवाजाही बढ़ने लगी है, ऐसे में कूड़ा स्टेशन बंद कर निगम सिर्फ जगह खाली करने में जुट गया है।

    शहर में गली-गलियारों पर कूड़े के ढेर और ट्रांसफर स्टेशन बंद होने की स्थिति से यही लगता है कि स्वच्छता की कवायद सिर्फ कागजों और बैठकों तक सीमित है। नगर निगम के अधिकारी न तो समय पर टेंडर करा सके और न ही योजनाओं को पूरी क्षमता से लागू करने में सफल रहे। परिणाम यह है कि शहरवासी गंदगी झेल रहे हैं और निगम के दावों की पोल बार-बार खुल रही है।

     

    अहमदपुर निवाजपुर तथा ककरा स्थित गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए योजना बना ली गई है। बजट को लेकर जानकारी नहीं है।निर्माण विभाग की ओर से स्थापना कराई गई थी।

    - डा. मनोज कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी


    यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : जीपीएस से ट्रक को ट्रैक कर विशेष सचिव ने किया सीज, धान खरीद केंद्र पर बड़े स्टॉक और चालान की गड़बड़ी उजागर