Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा को खींचकर कमरे में ले गया युवक... दरवाजा बंद कर पार की हैवान‍ियत की हदें; सामने खामोश बैठी रही मां

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 04:15 PM (IST)

    यूपी के शाहजहांपुर में छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी वैन चालक की मां को भी पुलिस ने ग‍िरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वैन चालक छात्रा को घर ले आया लेकिन उसकी मां ने कुछ नहीं पूछा। उस हैवान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया लेकिन आरोपित की मां मासूम की चीखें सुनकर भी उसे बचाने नहीं गई। बल्कि बेटे के कृत्य को छिपाने का हर प्रयास किया था।

    Hero Image
    आठवीं की छात्रा के साथ स्‍कूल वैन चालक ने की दर‍िंदगी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कक्षा आठ की छात्रा को वैन चालक घर ले आया, लेकिन उसकी मां ने कुछ नहीं पूछा। वह उसको अपने कमरे में लेकर चला गया, तब भी उसको नहीं रोका। उस हैवान ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, लेकिन आरोपित की मां मासूम की चीखें सुनकर भी उसे बचाने नहीं गई। बल्कि बेटे के कृत्य को छिपाने का हर प्रयास किया था। जांच में सच्चाई सामने आने के बाद महिला को जेल भेज दिया गया। उसके बेटे को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांट क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा को चार नवंबर को वैन चालक शिवांशु हर रोज की तरह से घर से स्कूल ले जाने के लिए निकला था, लेकिन छात्रा को बहाने से अपने घर लेकर चला गया था। जैसे ही शिवांशु छात्रा को जबरन अपने कमरे की ओर खींचकर ले जाने लगा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शिवांशु की मां घर में मौजूद थी, लेकिन उसने बेटे के इस कृत्य का विरोध नहीं किया। जबकि छात्रा बचाने के लिए हाथ जोड़कर गुहार लगाती रही।

    छात्रा ने बताई पूरी घटना

    मां नीता की चुप्पी की वजह से आरोपी हैवान बन गया। पांच नवंबर को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद छात्रा के बयान दर्ज कराए गए तो उसने पूरी घटना बताई। गुरुवार को पुलिस ने नीता को ददरौल गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर महिला को आरोपित बनाया गया। उसे जेल भेज दिया गया।

    क्‍या है पूरा मामला? 

    कांट क्षेत्र एक स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा अन्य विद्यार्थियों के साथ वैन से आती-जाती थी। उसके स्वजन ने बताया कि सोमवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। कुछ देर बाद शिक्षक ने छात्रा के स्वजन को फोन कर उसके स्कूल न आने का कारण पूछा तो उनके पैरों तले मानों जमीन खिसक गई। स्वजन ने बताया कि छात्रा अपने समय पर ही वैन चालक के साथ स्कूल गई थी।

    कुछ देर बाद स्वजन स्कूल पहुंच गए। उसके बाद वैन चालक को फोन कर स्कूल बुलाया गया तो वह छात्रा को अपने साथ लेकर वहां पहुंच गया। स्वजन को देखकर छात्रा फफक पड़ी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि शिवांशु बहाने से अपने घर ले गया। कहा कि वहां से कुछ सामान उठाना है, इसके बाद स्कूल चलेगा। वह अपने यहां ले गया, कुछ देर रुकने की बात कहकर कमरे में बुलाया, दुष्कर्म किया और स्वजन को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

    यह भी पढ़ें: UP News: शाहजहांपुर में वैन चालक ने आठवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, स्कूल के बजाय बहाने से ले गया अपने घर

    comedy show banner
    comedy show banner