Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: शाहजहांपुर में वैन चालक ने आठवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, स्कूल के बजाय बहाने से ले गया अपने घर

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 12:40 PM (IST)

    Shahjhanpur Crime News Rape With Girl Update शाहजहांपुर में एक स्कूल वैन चालक ने 8वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी 14 वर्षीय छात्रा को अपने साथ घर ले गया और उसे डरा−धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना से अभिभावकों में चिंता है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए जाएं।

    Hero Image
    Shahjahanpur News: कांट पुलिस की हिरासत में आरोपित। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। वैन चालक आठवीं की छात्रा के लिए हैवान बन गया। उसने उस किशोरी से दुष्कर्म किया, साथ ही अभिभावकों का भरोसा भी कुचल दिया। एक दर्जन अभिभावक उस पर विश्वास कर अपने बच्चों को उसके साथ भेज देते थे मगर, शर्मनाक...! उसने ऐसी हरकत की कि अभिभावकों के चेहरे पर चिंता की लकीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित शिवांशु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मगर, सवाल बाकी रहा...बच्चों की सुरक्षा के लिए भला कौन सा तंत्र बनाया जाए। शिवांशु तो सभी अभिभावकों का परचित था।

    कांट क्षेत्र एक स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा अन्य विद्यार्थियों के साथ वैन से आती-जाती थी। उसके स्वजन ने बताया कि सोमवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। कुछ देर बाद शिक्षक ने छात्रा के स्वजन को फोन कर उसके स्कूल न आने का कारण पूछा तो उनके पैरों तले मानों जमीन खिसक गई।

    स्कूल से फोन आने के बाद पहुंचे स्वजन

    स्वजन ने बताया कि छात्रा अपने समय पर ही वैन चालक के साथ स्कूल गई थी। कुछ देर बाद स्वजन स्कूल पहुंच गए। उसके बाद वैन चालक को फोन कर स्कूल बुलाया गया तो वह छात्रा को अपने साथ लेकर वहां पहुंच गया।

    छात्रा ने स्वजन को सुनाई आपबीती

    स्वजन को देखकर छात्रा फफक पड़ी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि शिवांशु बहाने से अपने घर ले गया। कहा कि वहां से कुछ सामान उठाना है, इसके बाद स्कूल चलेगा। वह अपने यहां ले गया, कुछ देर रुकने की बात कहकर कमरे में बुलाया, दुष्कर्म किया। इसके धमकाया कि स्वजन को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस

    पिता की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई। शिवांशु की करतूत के कारण अन्य अभिभावक भी आशंकित हैं कि इस तरह विश्वास टूटेगा तो बच्चे कैसे सुरक्षित रहेंगे।

    ये भी पढ़ेंः MiG-29 crash: 2000 घंटे से अधिक लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं पायलट मनीष मिश्रा, टीम ने 900 मीटर में फैला मलबा उठाया

    ये भी पढ़ेंः UP News: मदरसे में छात्रा से दुष्कर्म करता रहा उस्ताद, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार बुलाता था

    तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत करा दी गई है। आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बिना सहायिका के इस तरह वैन से छात्राओं को नहीं लाया जा सकता है। इसके लिए स्कूल संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है।  संजय कुमार, एएसपी सिटी

    पुलिस ने स्कूल संचालक को दिया नोटिस

    पुलिस ने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया है। बिना सहायिका के छात्राओं को वैन से स्कूल किस आधार पर आने दिया जा रहा था।  

    comedy show banner
    comedy show banner