Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: साइकिल से निकला किशोर नहीं लौटा घर, नाले में मिली लाश; पुलिस ने शुरू की जांच

    Shahjahanpur सिंधौली क्षेत्र के मुडिया पमार गांव निवासी सोनपाल सिंह का बेटा अरुण कुमार कक्षा नौ में पढ़ता था। मंगलवार दोपहर को वह साइकिल से स्वजन को बिना बताए निकला था। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने तलाश शुरू की। शारदा नहर किनारे अरुण की साइकिल व चप्पले पड़ी देखी गई। तलाश में किशोर का शव नाले में मिला।

    By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Wed, 30 Aug 2023 11:54 AM (IST)
    Hero Image
    साइकिल से निकला किशोर नहीं लौटा घर, नाले में मिली लाश

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। शाहजहांपुर में एक लापता किशोर का शव नाले में पड़ा मिला। बुधवार को शव बरामद होने से परिवार में मातम पसरा हुआ है। जहां लापता किशोर का शव नाले में मिला तो वहीं घटना स्थल से करीब एक किमी दूर साइकिल व चप्पलें बरामद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधौली क्षेत्र के मुडिया पमार गांव निवासी सोनपाल सिंह का बेटा अरुण कुमार कक्षा नौ में पढ़ता था। मंगलवार दोपहर को वह साइकिल से स्वजन को बिना बताए निकला था। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं पहुंचा तो स्वजन ने तलाश शुरू की।

    नाले में मिला किशोर का शव

    बुधवार सुबह सिंधौली क्षेत्र के ही महासिर गांव के पास शारदा नहर किनारे अरुण की साइकिल व चप्पले पड़ी देखी गई। इसके बाद नहर किनारे तलाश शुरू की। महासिर गांव से करीब एक किमी दूर नहर से निकले दमगढ़ा नाले में किशोर का शव झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया।

    प्रथम दृष्टया लग रहा आत्महत्या

    प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात सामने आ रही हैं, स्वजन भी इस प्रकरण में किसी तरह का आरोप नहीं लगा रहे हैं। जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस किशोर की मौत की जांच कर रही है। किसी पर शक होने के एंगल से भी जांच की जा रही है।