Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur Accident: बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्राें की कार पेड़ से टकराकर पलटी, चार परीक्षार्थियों की मौत, 5 घायल

    Updated: Tue, 27 Feb 2024 09:42 AM (IST)

    Road Accident In Shahjahanpur News In Hindi शाहजहांपुर में परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओं की कार अनियंत्रित होकर पलटने से चार की मौत हो गई। एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसा कांट से जैतीपुर जाते समय जरावन गांव के पास टायर फटने से हुआ। इस हादसे में छह घायल भी हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    Hero Image
    शाहजहांपुर : परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओं की कार अनियंत्रित होकर पलटी, चार की मृत्यु

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं पांच अन्य घायल हो गए। जिन्हें राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांट से बरेंदा गांव निवासी नौ छात्र छात्राओं ने जैतीपुर में बोर्ड परीक्षा देने जाने के लिए किराये पर की थी। सुबह करीब पौने सात बजे कांट-जलालाबाद मार्ग स्थित जरावन गांव के पास कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। उसमें सवार कांट के हरिपुर गांव निवासी प्रतिष्ठा, बरेड़ा गांव निवासी अनुराग, बरेंदा निवासी मोहिनी और जाजू नगला निवासी अनुरूप की मौत हो गई।जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में पांच दिन होगी रंगाें की बरसात, कब से शुरू होंगे कार्यक्रम, देखिए यहां

    पुलिस ने घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। हादसे की जानकारी जब छात्र-छात्राओं के स्वजन भी मेडिकल कालेज पहुंचे। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि टायर फटने की वजह से हादसा होने की बात सामने आ रही है।