उसने स्कूल जाना छोड़ दिया... युवक ने फर्जी ID बनाकर पोस्ट की छात्रा की आपत्तिजनक रील्स, फोटो का किया गलत इस्तेमाल
शाहजहांपुर में एक युवक ने छात्रा के नाम से फर्जी आईडी बनाई और फोटो सहित आपत्तिजनक रील्स बनाकर पोस्ट की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। उसकी इंस्टाग्राम आइडी को किसी ने हैक कर लिया। फोटो निकालने के बाद उसी आइडी से मिलती-जुलती फर्जी आइडी बना ली। फर्जी आइडी से बेटी के फोटो के साथ आपत्तिजनक गाने प्रसारित कर दिए।

जागरण संवाददाता शाहजहांपुर। इंस्टाग्राम पर छात्रा की फर्जी आइडी बनाकर उसके फोटो सहित युवक ने आपत्तिजनक रील्स बनाकर पोस्ट कर दीं। निगोही पुलिस ने इस प्रकरण में कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित परिवार को थाने से टरका दिया। इससे आहत होकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया।
एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर प्राथमिक की पंजीकृत कराई गई है। निगोही क्षेत्र एक मुहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है। उसकी इंस्टाग्राम आइडी को किसी ने हैक कर लिया। फोटो निकालने के बाद उसी आइडी से मिलती-जुलती फर्जी आइडी बना ली।
फर्जी आइडी से बेटी के फोटो के साथ आपत्तिजनक गाने प्रसारित कर दिए। जिस वजह से मुहल्ले में भी लोग बेटी को लेकर तरह-तरह की बातें करने लगे हैं। निगोही पुलिस को गत सप्ताह तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने टरका दिया। बेटी अब स्कूल भी नही जा रही। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।