Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ मेल की खिड़की में फंसकर कट गई यात्री की उंगली, काशी विश्वनाथ सह‍ित इन ट्रेनों में भी बिगड़ी पैसेंजर्स की तबीयत

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 05:29 PM (IST)

    लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जा रही लखनऊ मेल में यात्रा कर रहे रजनीश की खिड़की में फंसकर उंगली कट गई। वहीं सुल्तानपुर से चलकर आनंद बिहार जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में पुष्पा पांडेय की पांच माह की बेटी को उल्टी आने लगी। इसी ट्रेन में सफर कर रहे कार्तिक पांडेय के सीने में दर्द होने लगा। डॉक्टर आरएस माथुर ने उपचार किया।

    Hero Image
    लखनऊ मेल में यात्रा कर रहे एक यात्री की खिड़की में फंसकर उंगली कट गई।

    जागरण संवाददाता शाहजहांपुर। लखनऊ मेल में यात्री की खिड़की से उंगली कट गई। शाहजहांपुर जंक्शन पर रेलवे के चिकित्सक ने उनका उपचार किया। इसके अतिरिक्त काशी विश्वनाथ, सद्भावना, अवध आसाम एक्सप्रेस में भी यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में ट्रेनों को निर्धारित समय से ज्यादा देर तक ट्रेनों को रोका गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिड़की में फंसकर कटी उंगली

    लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जा रही लखनऊ मेल में यात्रा कर रहे रजनीश की खिड़की में फंसकर उंगली कट गई। वहीं सुल्तानपुर से चलकर आनंद बिहार जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में पुष्पा पांडेय की पांच माह की बेटी को उल्टी आने लगी। इसी ट्रेन में सफर कर रहे कार्तिक पांडेय के सीने में दर्द होने लगा। डॉक्टर आरएस माथुर ने उपचार किया।

    यह भी पढ़ें: Shahjahanpur: वाहन चालकों को नियमों की परवाह, न ही जान की फिक्र; शुरू हुई कार्रवाई

    काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस बिगड़ी यात्री की तबीयत

    इसी तरह काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस में मनीषा सोनी की तबीयत बिगड़ गई। कंट्रोल रूम के आदेश पर ट्रेन को शाहजहांपुर जंक्शन पर रोका गया। अवध आसाम एक्सप्रेस में कुम्मू नाम की यात्री की तबीयत बिगड़ गई। इसी ट्रेन में शुभ नारायण नाम के यात्री के सीने में दर्द होने लगा। मंगलवार देर रात दरभंगा से चलकर अमृतसर जा रही जननायक एक्सप्रेस में यात्री सविता देवी के पेट में दर्द होने पर ट्रेन को रुकवाया गया। इन ट्रेनों को करीब दस-दस मिनट अतिरिक्त रोकना पड़ा।

    यह भी पढ़ें: नया नियम: यूपी में छुट्टी के बाद भी स्कूल में रुकेंगे मास्टरजी, 15 मिनट लेट होने पर कट जाएगा पूरे दिन का वेतन