Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहजहांपुर में बीच सड़क गोलियां चलने से भगदड़, साले-बहनोई के झगड़े में बीच-बचाव को आए भाजपा नेता पर फायर झोंका

    Updated: Tue, 24 Sep 2024 10:21 AM (IST)

    Shahjahanpur Crime News Update एक लाख रुपये का लोन लेने के बाद साला अपने बहनाई से पैसे वापस मांग रहा था। कंबाइन गिरवी रख दी थी। रुपयों को लेकर विवाद हो गया था। पुलिस दोनों को लेकर थाने आई थी। थाना में विवाद बढ़ गया तो दोनों पक्ष बाहर की तरफ आ गए। इसी बीच भाजपा नेता बीच बचाव के लिए पहुंचे तभी एक राइफल से फायर हुआ।

    Hero Image
    Shahjahanpur News: खबर में सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। Shahjahanpur News: रुपयों के विवाद में साले-बहनोई सोमवार को थाना के गेट पर भिड़ गए। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो एक पक्ष ने उन्हीं पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि हादसा नहीं हुआ। वहां मौजूद पुलिसकर्मी वीडियो बनाने तक सीमित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह नामजद समेत आठ के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई। पुलिसकर्मियों की भूमिका की एसपी राजेश एस ने सीओ सदर प्रयांक जैन को जांच सौंपी है। लाल सिंह ने अपने बहनोई हरसिमरन सिंह को चार वर्ष पहले एक लाख रुपये उधार दिए थे।

    कंबाइन रखी थी गिरवी

    पुलिस के अनुसार, रुपये वापस न करने पर पांच माह पहले हरसिमरन ने अपनी कंबाइन लाल सिंह के यहां गिरवी रख दी। सोमवार को हरसिमरन ने कंबाइन वापस मांगी तो विवाद हो गया। पुलिस कंबाइन को थाने ले आई। समझौते के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। लाल सिंह के साथ उनके मित्र सतेंद्र सिंह भी गए थे। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष उठे और थाने के बाहर आकर नोकझोंक करने लगे। उसी दौरान वहां से निकल रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय चौहान ने बीच-बचाव का प्रयास किया।

    राइफल से कर दिया फायर

    आरोप है कि हरसिमरन पक्ष से एक व्यक्ति ने राइफल से उन पर फायर किया। राहगीरों में भगदड़ मच गई। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि सतेंद्र की तहरीर पर भूपेंद्र सिंह, शरदवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, हरसिमरन सिंह, गुरुबक्श सिंह, जज सिंह व दो अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी जानलेवा हमला, दहशत फैलाने, अभद्रता करने की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है।

    ये भी पढ़ेंः UPPCL: मुरादाबाद में बिजली कटौती ने किया बेहाल, पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग: बिना नहाए स्कूल गए बच्चे

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: आगरा में गरज के साथ बौछार के आसार, अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगा यूपी में मौसम

    एएसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत करवा दी गई है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विभागीय जांच भी कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।