Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: भूमि विवाद में बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी

    Updated: Mon, 19 May 2025 08:32 AM (IST)

    शाहजहांपुर के खुदागंज में भूमि विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रामपुर नवदिया गांव में ओमप्रकाश और किशन लाल के बीच खाली भ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Shahjahanpur News: मृत ओमप्रकाश का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। भूमि विवाद में रविवार देर रात बुजुर्ग की लाठी से पीट−पीटकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग गया। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जांच की। खुदागंज के रामपुर नवदिया गांव निवासी ओमप्रकाश का पड़ोसी किशन लाल से काफी समय से घर के बाहर खाली भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस भूमि को लेकर विवाद चल रहा था वह होलिका दहन स्थल भी है। रविवार देर रात दोनों के बीच फिर विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर ओमप्रकाश की लाठी से पिटाई कर घायल कर दिया। स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

    पुलिस कर रही तहरीर का इंतजार

    प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ था। इस प्रकरण में कोई तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    UP Weather Update यूपी में फिर आएगा झमाझम बारिश का दौर! 34 जिलों में बिजली चमकने के साथ आंधी-पानी का अलर्ट

    सपा सरकार चाहती थी आतंकियों के मुकदमे वापस... रामपुर सीआरपीएफ कैंप हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में ढेर

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।