Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बाइक पर आठ लोग, रजाई-गद्दा और बाल्‍टी भी साथ; पुल‍िस अधि‍कारी ने पकड़ा और फ‍िर...

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 04:40 PM (IST)

    यूपी के शाहजहांपुर का हैरान करने वाला एक वीड‍ियो वायरल है। एक पति-पत्नी अपने छह बच्चों को बाइक पर बैठाकर ढाईघाट मेला देखने जा रहे थे। पकड़े जाने पर माफी मांग ली। उपनिरीक्षक ने कार्रवाई की चेतावनी दी तो युवक व उसकी पत्नी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर माफी मांगने लगे। तमाम अन्य लोगों ने भी एक मोहलत देने के लिए कहा जिस पर उसे जाने दिया गया।

    Hero Image
    एक बाइक छह बच्‍चों को ले जाते पत‍ि-पत्नी। - वीड‍ियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। यातायात नियमों की अनदेखी की वजह से आये दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं। गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक पति-पत्नी अपने छह बच्चों को बाइक पर बैठाकर ढाईघाट मेला देखने जा रहे थे। पकड़े जाने पर माफी मांग ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जापुर क्षेत्र में ढाई घाट पर मेला शुरू हो गया। भीड़ बढ़ने पर यातायात पुलिस की ड्यूटी भी वहां लगाई गई है। गुरुवार को एक व्यक्ति बाइक पर अपनी पत्नी व छह बच्चों को बैठाकर मेला जा रहा था। उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र पटेल की जब नजर पड़ी तो उसे रोक लिया। बाइक पर बैठने वालों की गिनती की तो संख्या आठ निकली।

    यह नजारा देख वहां तमाम लोग रुक गए। कुछ ने कहा इससे तो सही ई-रिक्शा खरीद लो। उपनिरीक्षक ने कार्रवाई की चेतावनी दी तो युवक व उसकी पत्नी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर माफी मांगने लगे। तमाम अन्य लोगों ने भी एक मोहलत देने के लिए कहा, जिस पर उसे जाने दिया गया। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नवंबर को यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन उसके बाद भी नियमों की अनदेखी करने वाली तस्वीरें जगह-जगह देखने को मिल रही हैं।

    हादसे में बाइक सवार की मौत

    उधर, सिंधौली क्षेत्र के ककरौआ गांव निवासी अशोक कुमार बुधवार को पड़ोस के गांव पल्हनापुर दावत में गए थे। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की। कोहरा अधिक हाेने की वजह से उनका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह अशोक का शव मूड़ा फत्तेपुर गांव के पास सड़क किनारे पड़ा देखा गया। उनके शव के पास में ही बाइक पड़ी थी।

    स्वजन को जब जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार रात कोहरा अधिक होने की वजह से किसी वाहन से टकराकर मौत हुई है। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का सही कारण स्पष्ट होगा।

    यह भी पढ़ें: छात्रा को खींचकर कमरे में ले गया युवक... दरवाजा बंद कर पार की हैवान‍ियत की हदें; सामने खमोश बैठी रही मां

    यह भी पढ़ें: बुर्का पहनाकर होटलों में ले गया…अपनी बीबी की आईडी लगाई; भाजपा नेता पर लगे आरोप तो पुलिस में मची खलबली

    comedy show banner
    comedy show banner