Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर में सनसनीखेज वारदात, आटा चोरी का लगाया आरोप तो बड़े भाई को डंडे से पीटकर मार डाला

    एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना रविवार शाम को हुई जब श्रीकृष्ण नाम का व्यक्ति शराब के नशे में घर पहुंचा और अपने भाई बच्चू लाल के बच्चों पर आटा चोरी का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर बच्चू लाल ने श्रीकृष्ण के सिर पर लकड़ी से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    Shahjahanpur News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सूत्र, मिर्जापुर/शाहजहांपुर। आटा चोरी का आरोप लगाने पर रविवार शाम को छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को डंडे से पीटकर मार डाला। आरोपित को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जबकि आरोपित की पत्नी व बच्चे मकान में ताला डालकर भाग गए। मिर्जापुर क्षेत्र के बेहटा जंगल गांव निवासी श्रीकृष्ण घर में अकेले रहते थे। जबकि उनका छोटा भाई बच्चू लाल परिवार के साथ अलग रहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार शाम श्रीकृष्ण शराब के नशे में घर पहुंचे। उन्होंने बच्चू लाल के बच्चों को बुलाकर कमरे से आटा चोरी करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। बच्चू लाल ने जब विरोध किया तो विवाद बढ़ गया। आस-पास मौजूद लोगों ने दोनों को समझाकर अलग कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही श्रीकृष्ण ने फिर गाली-गलौज शुरू कर दिया।

    घर में पड़ी लकड़ी उठाकर बच्चू लाल ने श्रीकृष्ण के सिर पर मार दी जिससे वह लड़खड़ाते हुए नाली किनारे जा गिरे। कुछ देर में ही उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। घटना की जानकारी पर मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक योगेद्र कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की। जबकि आरोपित की पत्नी व बच्चे मकान में ताला डालने के बाद गांव से कहीं चले गए।

    तीनों पत्नियां छोड़कर चली गईं

    श्रीकृष्ण शराब पीने के आदी थे। शादी न होने पर वह अलग-अलग प्रदेशों से तीन महिलाओं को ले आए थे। पत्नी की तरह कुछ दिन रखा लेकिन शराब न छोड़ने पर तीनों वापस चली गईं। कोई संतान भी नहीं थी। ऐसे में वह घर में अकेले ही रहते थे।

    गांव में बिकती है अवैध शराब

    बेहटा जंगल गांव में काफी समय से अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही हैं। यहां आये दिन विवाद भी होते हैं, लेकिन उसके बाद भी पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी के 35 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 48 घंटे में फिर बारिश...

    ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025: बूंदाबांदी में बरसी आस्था, बड़ा उदासीन अखाड़ा के छावनी प्रवेश में अध्यात्म और राष्ट्रभक्ति का संगम

    कहां तक भागोगे

    श्रीकृष्ण के मरने के बाद आरोपित ने पहले भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने यह कहकर रोक दिया कि आखिर कहां तक भागोगे। इसे बाद वह रुक गया। बच्चू ने लोगों को बताया कि कई बार श्रीकृष्ण से कहा अपने घर जाओ लेकिन वह बार-बार आकर गालियां दे रहे थे। तभी गुस्से में आकर हाथ में जो डंडा पकड़े थे वह सिर पर मार दिया लेकिन यह नहीं मालूम था कि वह मार जाएंगे।

    आरोपित को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मनोज अवस्थी, एएसपी ग्रामीण