गैस कनेक्शन धारकों के लिए अलर्ट! ई-केवाईसी कराना हुआ अनिवार्य, Step-By-Step समझें पूरी प्रक्रिया
Gas Connection E-KYC राशन कार्ड की तर्ज पर अब गैस कनेक्शन का भी ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। यह ई-केवाईसी निशुल्क की जा रही है। ई-केवाईसी के लिए गैस कनेक्शन धारक को गैस एजेंसी पर अपना आधार कार्ड गैस कनेक्शन लाना होगा। गैस एजेंसी पर कार्यरत कर्मियों के द्वारा ई केवीआइसी की जाएगी। ई-केवाईसी न होने पर कनेक्शन बंद हो सकता है।

संवाद सूत्र, जलालाबाद। जलालाबाद इंडेन गैस सेवा पर संचालित गैस कनेक्शन धारकों को ई-केवाईसी करानी होगी। उज्जवला कनेक्शन धारको में ई केवाईसी अधिकांश की हो चुकी हैं। शेष रहने वालों को भी निशुल्क सिलेंडर की राशि का खाते में लाभ लेने के लिए ई केवाईसी करानी होगी।
जलालाबाद इंडेन गैस सेवा पर 10000 से अधिक सामान्य गैस कनेक्शन धारक है। 5000 के करीब उज्ज्वला योजना अंतर्गत है। केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक गैस कनेक्शन धारक की ई केवाईसी करने के निर्देश गैस एजेंसी संचालकों को दिए गए हैं।
80 प्रतिशत से अधिक लोगों की हो चुकी है E-KYC
जलालाबाद इंडेन गैस सेवा पर उज्जवला के अंतर्गत 80 प्रतिशत से अधिक गैस कनेक्शन धारकों की ई केवीआइसी गैस एजेंसी पर की जा चुकी है। कुछ ऐसे कनेक्शन धारक शेष हैं, जिन्होंने ई केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे कनेक्शन धारक सिलेंडर की खाते में मिलने वाली धनराशि से वंचित हो सकते हैं।
उज्जवला को छोड़कर सामान्य श्रेणी के 10000 से अधिक गैस कनेक्शन इंडेन गैस सेवा के क्षेत्र के अंतर्गत हैं। इन गैस कनेक्शन में अभी तक दस प्रतिशत कनेक्शन धारकों की ई केवाईसी हुई है। बाकी शेष हैं। गैस कनेक्शन धारक को गैस एजेंसी पर अपना आधार कार्ड, गैस कनेक्शन लाना होगा। गैस एजेंसी पर कार्यरत कर्मियों के द्वारा ई केवीआइसी की जाएगी।
ई-केवाईसी कराना है अनिवार्य
जलालाबाद इंडेन गैस सेवा एजेंसी की संचालिका रितु सिंह ने बताया कि सभी कनेक्शन धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। उज्ज्वला योजना अंतर्गत अधिकांश गैस कनेक्शन धारकों की ई केवाईसी हो चुकी है। सामान्य श्रेणी के कनेक्शन धारकों को भी ई केवाईसी गैस एजेंसी पर आकर करानी होगी। ई-केवाईसी न होने पर कनेक्शन बंद हो सकता है।
कुंभकारों को निश्शुल्क इलेक्ट्रिक चाक व बांटे प्रमाण पत्र
उप्र माटी कलां बोर्ड के तहत संचालित टूल किट्स योजना के तहत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पर निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक वितरण व एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर 30 लाभार्थियों को चाक व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
शनिवार को रेलपार स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेंद्र सिंह व सीडीओ विनय कुमार तिवारी रहे। इस मौके पर चयनित 30 लाभार्थियों को निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एमएलसी ने कहा कि बिना भेदभाव के पात्रों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
उन्हाेंने लाभार्थियों से कहा कि योजना के तहत जो चाक मिले हैं, उनका सदुपयोग करते हुए अपने काम को बढावा दें। इस मौके पर अतिरिक्त प्रभारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जुगल किशोर, वरिष्ठ सहायक विनय कुमार, राजेंद्र चौहान, सुभाष चौहान, पंकज कुमार आदि भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।