Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अखिलेश ने मस्जिद की पवित्रता को पहुंचाई ठेस, माफी मांगे', सपा अध्‍यक्ष पर फूटा मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का गुस्‍सा

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मस्जिद में बैठक करने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मस्जिद इबादत का स्थान है पंचायत का नहीं। अखिलेश यादव और अन्य सपा नेताओं पर मस्जिद की पवित्रता को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने अखिलेश यादव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

    Hero Image
    मौलाना शहाबुद्दीन रजवी और सपा अध्यक्ष अखि‍लेश यादव।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बीते दिनों दिल्ली की मस्जिद में सपा की बैठक का मामला तूल पकड़ता जा रहा। शुक्रवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मस्जिद इबादत का स्थान है, वहां पंचायत नहीं हो सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश यादव, डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और मोहिबुल्लाह नदवी ने मस्जिद की पवित्रता को ठेस पहुंचाई। इसके लिए अखिलेश यादव सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

    मौलाना ने प्रेसवार्ता में कहा कि यदि अखिलेश यादव ने माफी नहीं मांगी तो वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में मुसलमान सपा प्रत्याशियों से सवाल करेंगे। उनसे पूछेंगे कि जब मस्जिद की तौहीन हो रही थी, तब आप कहां थे। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी से मारपीट की भी निंदा की। बोले, मौलाना साजिद रशीदी के बयानों में शब्दों की गलती थी, मगर उसका जवाब मारपीट नहीं होना चाहिए। यदि किसी बात से आपत्ति थी तो बातचीत से समाधान निकलना चाहिए। सपा समझती है कि गुंडागर्दी और मारपीट से आवाज दबा लेगी, जबकि यह उसकी भूल है। हम सच बोलते रहेंगे, इसकी चाहें जो कीमत चुकानी हो।

    शहाबुद्दीन रजवी ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव कमरे में चुप बैठकर सिर्फ इंटरनेट मीडिया एकाउंट चला रहे। लखनऊ में 700 मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चला, तब भी वह अपने घर से बाहर नहीं आए। आजम खां जेल में रहे, उस समय भी मदद नहीं की। अखिलेश को अपने पिता की विरासत मिली है, उन्हें अब मुसलमानों की परवाह नहीं है।

    यह भी पढ़ें- सहारनपुर में चली PDA की पाठशाला, बच्चों को पढ़ाया ए फॉर अखिलेश, बी फॉर बाबा साहब