सहारनपुर में चली PDA की पाठशाला, बच्चों को पढ़ाया ए फॉर अखिलेश, बी फॉर बाबा साहब
Saharanpur News सहारनपुर में सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने पीडीए पाठशाला अभियान शुरू किया। उन्होंने बच्चों को ए फॉर अखिलेश बी फॉर बाबा साहब पढ़ाया। गाड़ा ने कहा कि वे पीडीए समाज के हर बच्चे को उनके नेताओं के बारे में बताएंगे और शिक्षा का अधिकार दिलाएंगे। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश के बाद पीडीए पाठशाला अभियान शुरू कर दिया गया है। जनपद के मल्हीपुर रोड़ नया गांव सिद्पुरा में वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा पीडीएफ पाठशाला शुरू की। गांव के बच्चों को एकत्रित किया। बच्चों को ए फॉर अखिलेश, बी फॉर बाबा साहब, सी फॉर चौधरी चरणसिंह और डी फॉर डिंपल पढ़ाया गया। पाठशाला में बच्चों को राजनैतिक पाठ पढ़ाया।
पाठशाला में पीडीए के बोर्ड लगाए
सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने गांव के बच्चों को पीडीए पाठशाला में बच्चों को ए फॉर अखिलेश, बी बाबा साहब और सी फॉर चौधरी चरणसिंह पढ़ाते हुए दिखाई दिए। सपा नेता के घेर में चली इस पाठशाला पीडीए के बोर्ड लगाए गए। साथ ही गांव से शिक्षा से वंचित एक-एक बच्चों को एकत्रित किया गया।
इस पाठशाला का समर्थकों ने सराहा। इसका वीडिया इंटरनेट मीडिया पर भी तेजी से प्रसारित हो रहा है। नेता विभिन्न तरह के कमेंट्स भी कर रहे है।
फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि हम पीडीए समाज के एक-एक बच्चे को बताएंगे कि उनके नेता और महापुरुष कौन है। बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर ने हमें शिक्षा का अधिकार संविधान में दिया है। हम शिक्षा का अधिकार किसी को भी छीनने नहीं देंगे। सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहां-जहां भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहां पीडीए पाठशाला खोल देंगे। बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाकर रहेंगे।
यह बताया अभियान का उद्देश्य
फरहाद आलम गाढ़ा ने बताया कि पीडीए पाठशाला अभियान सरकार की शिक्षा नीतियों को लेकर शुरू किया है, ताकि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रह सकें। पीडीएफ कक्षा में बच्चों को उनके अधिकारों, महापुरुषों और उनके नेताओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पीडीए समाज के खिलाफ एक बड़ी भाजपाई साज़िश है। पहले नौकरियों पर हमला बोला अब शिक्षा के अधिकार पर। भाजपा और उनके साथी हर जगह अपने कार्यालय तो खोल रहे हैं लेकिन स्कूल बंद कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।