Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar Crime: जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर हुआ बवाल, एक शख्‍स को लगी गोली, गुस्‍से में फूंकी दो बाइक

    Updated: Mon, 06 May 2024 02:05 PM (IST)

    Sant Kabir Nagar Crime News गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना के कसरवल गांव निवासी मनोज कुमार एवं कौशल पुत्रगण राजबली की कुछ भूमि चुरेब ग्राम पंचायत में है। मनोज ने अपने हिस्से की जमीन भांटपार निवासी इरशाद अहमद पुत्र कमालुद्दीन तथा मीरगंज निवासी सोनीदेवी पत्नी रामफेर को रजिस्ट्री की है। विवाद के बाद से हड़कंप मच गया है। रविवार को पुलिस और लेखपाल मौके पर गए थे।

    Hero Image
    मौके पर जुटी भीड़, पूछताछ करती पुलिस। जागरण

     जागरण संवाददाता कांटे। कोतवाली खलीलाबाद थानांतर्गत चूरेब गांव में सोमवार सुबह ग्यारह बजे के करीब जमीन के एक टुकड़े पर कब्जे को लेकर हुए संघर्ष में भांटपार गांव निवासी पैंतीस वर्षीय इरशाद अहमद पुत्र कमालुद्दीन के पैर में गोली लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद में सम्मिलित लोगों ने मौके पर मौजूद एक बुलेट तथा एक पल्सर बाइक को आग के हवाले कर दिया। आग की लपटें उठाती देख स्थानीय लोग दौड़े और घायल को निजी वाहन से जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर भेजा और पंप चलाकर आग को काबू किया। घटना की जानकारी मिलते ही कांटे चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

    इसे भी पढ़ें- नेपाल में कैदियों का हृदय परिवर्तन करेगी गीता, स्‍कूलों से चला अभ‍ियान जेलों तक पहुंचा

    यह है विवाद

    स्थानीय लोगो ने बताया कि गोरखपुर जनपद के सहजनवा थाना के कसरवल गांव निवासी मनोज कुमार एवं कौशल पुत्रगण राजबली की कुछ भूमि चुरेब ग्राम पंचायत में है। मनोज ने अपने हिस्से की जमीन भांटपार निवासी इरशाद अहमद पुत्र कमालुद्दीन तथा मीरगंज निवासी सोनीदेवी पत्नी रामफेर को रजिस्ट्री की है।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में धुंध ने बढ़ाई लोगों की चिंता, आंखों में जलन के साथ इन बातों से है खतरा, बचने के लिए अपनाएं यह तरीका

    इस रजिस्ट्री बैनामा पर मनोज के भाई कौशल को आपत्ति है। कब्जे को लेकर बैनामेदार भागदौड़ कर रहे थे। रविवार को पुलिस और लेखपाल मौके पर गए थे। सोमवार सुबह बैनामेदार कब्जा लेने पहुंच गए और यह घटना घटित हो गई ।