Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gita Press: नेपाल में कैदियों का हृदय परिवर्तन करेगी गीता, स्‍कूलों से चला अभ‍ियान जेलों तक पहुंचा

    Updated: Mon, 06 May 2024 07:53 AM (IST)

    पूरे नेपाल में निश्शुल्क गीता का वितरण पहले से चल रहा है। इसके लिए प्रचार-प्रसार केंद्र बनाया गया है। नेपाल के हर घर में गीता पहुंचाने का लक्ष्य लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ताकि बच्चों में जीवन के शुरुआती दौर में ही धार्मिकता का संस्कार भरा जा सके। वहीं कैदियों को गीता पढ़ाकर भक्ति ज्ञान कर्म की त्रिवेणी में स्नान कराया जा रहा है।

    Hero Image
    काठमांडू के देव स्कूल में गीताप्रेस द्वारा दी गई गीता हाथ में लिए खड़े बच्चे। सौ. गीताप्रेस केंद्र

    गजाधर द्विवेदी, जागरण, गोरखपुर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में स्कूली बच्चों के माध्यम से घर-घर गीता पहुंचाने का अभियान अब जेलों तक पहुंच चुका है। सात सौ कैदियों को गीता बांटी जा चुकी है। उन्हें गीता प्रदान कर नियमित पाठ करने की सलाह दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूलों में बच्चों को गीता पहले से बांटी जा रही है। अब तक 12 हजार से अधिक गीता का वितरण किया जा चुका है। गीताप्रेस के काठमांडू केंद्र ने कैदियों का हृदय परिवर्तन करने के उद्देश्य से यह अभियान अब जेलों में चलाना शुरू कर दिया है।

    इसे भी पढ़ें- संगमनगरी में पारा 44 पार, गोरखपुर में बारिश के आसार, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल

    पूरे नेपाल में निश्शुल्क गीता का वितरण पहले से चल रहा है। इसके लिए प्रचार-प्रसार केंद्र बनाया गया है। नेपाल के हर घर में गीता पहुंचाने का लक्ष्य लेकर अभियान चलाया जा रहा है। ताकि बच्चों में जीवन के शुरुआती दौर में ही धार्मिकता का संस्कार भरा जा सके। इससे उनका जीवन उन्नत होगा।

    इसे भी पढ़ें-कुशीनगर में बिजली की चोरी करना पड़ा भारी, दस घरों में उतरा करंट, एक की मौत

    साथ ही कैदियों को गीता पढ़ाकर भक्ति, ज्ञान, कर्म की त्रिवेणी में स्नान कराया जा रहा है। ताकि वे अपराध के दलदल से निकलकर मनुष्य जाति व विश्व कल्याण के लिए अपना योगदान दे सकें।

    गीताप्रेस काठमांडू केंद्र व्यवस्थापक जयकिशन सारडा ने कहा कि गीता हर व्यक्ति की जरूरत है। यह ऐसी पुस्तक है जो सकारात्मक विचारों से मनुष्य को भर देती है। अवसाद व बुरे विचारों को खत्म करती है। स्कूली बच्चों के माध्यम से हर घर तक गीता पहुंचाने का लक्ष्य लेकर हम लोग चल रहे हैं। इसी क्रम में सोचा गया कि इसकी सबसे ज्यादा जरूरत कैदियों को है। इसलिए जेलों में भी गीता बांटने का अभियान शुरू कर दिया गया है।