Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar News: लगातार तीसरे दिन सरयू नदी का जलस्तर स्थिर, अब कटान की सता रही चिंता

    सरयू नदी का जलस्तर तीसरे दिन भी स्थिर रहने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है लेकिन अचानक जलस्तर घटने से कटाव का खतरा बना हुआ है। रामपुर समेत कई गांवों के किसानों को फसल की बर्बादी की चिंता कम हुई है पर कंचनपुर आदि गांवों में बाढ़ का पानी घटने के बावजूद स्थिति गंभीर है। प्रशासन नदियों के जलस्तर पर नजर रख रहा है।

    By Dilip Pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:45 PM (IST)
    Hero Image
    धनघटा तहसील के छपरा गांव के पास सरयू नदी में नाव पर बैठे लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, पौली। सरयू नदी का जलस्तर लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी स्थिर रहा। इससे आसपास के गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। इनका कहना है कि यदि इसका जलस्तर अचानक घटा तो यह नदी तेजी से कटान करने लगेगी। कमजोर बंधे इसे झेल नहीं पाएंगे। बंधे कटे तो निकटवर्ती गांवों में इसका पानी घुस जाएगा। इससे काफी बर्बादी हो सकती है। लोग घर से बेघर हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनघटा तहसील क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन यानी मंगलवार को शाम के चार बजे तक सरयू नदी का जलस्तर स्थिर है। इसके कारण इस नदी के निकट के रामपुर,नकहां,पड़रिया,तेजपुर,भोतहा,सुखमीचौरा,माझा खड़कपुर,नारायनपुर आदि गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं बाढ़ का पानी पीछे हटने के बाद भी कंचनपुर, धमचिया, गायघाट, ढोलबजा, चपरापूर्वी आदि गांवों के लोग परेशान हैं।

    ये गांव नदी और बंधे के बीच में स्थित हैं। नदी के किनारे स्थित रामपुर गांव के किसान रामदौड़,तेजपुर गांव के रामचरण,पड़रिया गांव के बेलास,रामराज,राममूरत,खजांची,रामनिवास,रामजियावान सहित तमाम किसानों ने बताया कि सरयू नदी तेजी से पीछे हट रही है। इसके कारण किसानों को काफी राहत मिली है। उनकी फसल की बर्बादी की चिंता कम हुई है। उसकी देखभाल करना पहले की अपेक्षा आसान हो गया है।

    इसके साथ ही जो खेत डूबने से बच गए थे,उनमें परवल की तोड़ाई तेज हो गई है। इन्होंने कहा कि यदि कहीं नदी का जलस्तर अचानक लगातार घटा तो कटान तेज हो जाएगी। कमजोर बंधे इसे झेल नहीं पाएंगे। बंधे कटे तो निकटवर्ती गांवों में इसका पानी घुस जाएगा। इससे काफी बर्बादी हो सकती है। लोग घर से बेघर हो सकते हैं। इसको लेकर गांव के लोग चिंतित हैं।

    जिले में नदियों के जलस्तर की यह है स्थिति

    नदी का नाम खतरा निशान(मीटर) नदी बह रही है(मीटर)
    सरयू नदी 79.40 78.90
    राप्ती नदी 79.50 76.30
    कुआनो नदी 78.65 74.97

    यह भी पढ़ें- Santkabirnagar News: तीन घरों से चार लाख नकदी व 30 लाख के जेवर चोरी, छत के रास्ते घुसे चोरों ने खंगाला घर

    नदियों के जलस्तर की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। सरयू नदी का जलस्तर लगातार स्थिर है। वहीं राप्ती व कुआनो नदी का जलस्तर घटता जा रहा है। फिलहाल कोई खतरा नहीं है।

    -जय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व।

    -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --