Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Santkabirnagar News: तीन घरों से चार लाख नकदी व 30 लाख के जेवर चोरी, छत के रास्ते घुसे चोरों ने खंगाला घर

    धनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना गांव में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में चोरी की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। चोर छत के रास्ते घरों में घुसे और लगभग 35 लाख रुपये के नकदी और जेवरात ले उड़े। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

    By Akhilesh Dwivedi Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    तीन घरों में चोरों ने चार लाख नकदी व 30 लाख के जेवर उड़ाए

    जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के मड़पौना गांव में रविवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। छत के रास्ते और जंगला तोड़कर घुसे चोरों ने 4 लाख 10 हजार रुपये नकदी और करीब 30 लाख रुपये के जेवरात उड़ा दिए। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्राधिकारी प्रियम राज शेखर, नवागत थाना प्रभारी जयप्रकाश दूबे, एसआई अनिल राय और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इन तीनों चोरी की घटनाओं की पुलिस छानबीन कर रही है।

    पीड़ित कृष्णचंद्र दूबे ने बताया कि रात में परिवार के लोग भोजन कर बरामदे में सो गए थे। तड़के करीब तीन बजे उनकी पत्नी की नींद खुली तो देखा कि बहुओं के कमरे का दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था। शोर मचाने पर अन्य लोग भी जाग गए और आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

    इस दौरान पता चला कि चोरों ने अवधेश दूबे और विधवा बिंदू देवी के घरों में भी चोरी की है। सुबह हुई तो लोग अपने-अपने घरों का सामान देखने लगे। चोरी की यह घटना उस क्षेत्र में हुई है, जहां से पौली पुलिस चौकी की दूरी महज तीन किलोमीटर है।

    किस घर से कितना सामान हुआ चोरी

    कृष्णचंद्र दूबे के घर से तीन लाख नकद और बहुओं के गहने हार, कान के आभूषण, मांगटीका, अंगूठी, मंगलसूत्र लगभग 20 लाख रुपये मूल्य, अवधेश दूबे के घर से 60 हजार नकद और घर की महिलाओं के आभूषण हार, अंगूठी, पायल, पाजेब लगभग 6 लाख रुपये मूल्य तथा बिंदू देवी के घर से 50 हजार नकद और लगभग 4 लाख रुपये के गहने चोरी गए हैं। सुबह घटनास्थल से कुछ दूरी पर धान के खेते में चोरों द्वारा फेंके गए खाली पर्स मिले हैं।