Sant Kabir Nagar: छात्रों के बीच बढ़ती हिंसा से बिगड़ रहा माहौल, वीडियो वायरल कर फैलाई जा रही दहशत
संत कबीर नगर में छात्रों के साथ मारपीट की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे शहर में तनाव का माहौल है। पिछले दो हफ्तों में चार मामले सामने आए हैं जिनमें से दो में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्कूल अवधि के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के विद्यालय के इर्द गिर्द बढ़ती घटना से शहर का माहौल बिगड़ रहा है। आए दिन छात्रों के बीच झगड़े, मारपीट और अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं।
कुछ मामलों में छात्रों को अगवा कर सुनसान जगहों पर ले जाकर पीटा गया और इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दहशत का माहौल बनाया गया। इन घटनाओं से पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में ऐसे चार मामले सामने आए हैं, जिनमें दो मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि दो की जांच अभी जारी है।
केस 1: छात्र का अपहरण कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल
मीरगंज निवासी मोहम्मद फैज, जो मीरगंज के एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है, 30 जुलाई को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। दोपहर करीब दो बजे भुवरिया चौराहे पर 10 से 12 अज्ञात युवकों ने उसे घेरकर पीटा और वीडियो भी बनाया। इसके बाद वे उसे अगवा कर कटाई गांव ले गए, जहां उसे बांधकर फिर पीटा गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। पीड़ित छात्र ने परिजनों संग कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
केस 2: सीट को लेकर हुए विवाद में छात्र की जमकर पिटाई
मरवटिया गांव निवासी उदयनाथ, जो उतरावल के एक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है, 28 जुलाई को कक्षा में सीट को लेकर दो छात्रों से उलझ गया। छुट्टी के बाद जब वह स्कूल से बाहर निकला, तो उक्त छात्र अपने दो साथियों संग मिलकर उसे जातिसूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसे डंडों और लात-घूंसे से पीटा गया। छात्र को सिर, हाथ, पैर और सीने में गंभीर चोटें आईं। इस मामले में चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
केस 3: बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ केस
बखिरा के समदहा गांव निवासी निखिल यादव, जो खलीलाबाद के हीरालाल इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है, 21 जुलाई को स्कूल से घर लौट रहा था। तभी बड़गो गांव का हिमांशु यादव बाइक से आया और बहाने से उसे साथ ले गया। उसे पटखौली-बड़गो मार्ग पर स्थित एक नवनिर्मित मकान में ले जाया गया, जहां पहले से युवक मौजूद थे। वहां निखिल को लात-घूंसे और डंडों से पीटा गया और उसका वीडियो वायरल किया गया। पुलिस ने एक नामजद समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
केस 4: 10वीं के छात्र को पीटने का वीडियो वायरल, पर मुकदमा नहीं
बिधियानी मोहल्ला निवासी नैतिक, जो हीरालाल इंटर कॉलेज में कक्षा 10वीं का छात्र है, 17 जुलाई को स्कूल से घर लौट रहा था। रास्ते में बंजरिया पश्चिमी निवासी एक युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा और नैतिक को जबरन बाइक पर बैठाकर शहर के एक जूनियर हाईस्कूल के सुनसान परिसर में ले गया। वहां उसे पीटा गया और वीडियो बनाकर वायरल किया गया। वीडियो में छात्र माफी मांगता नजर आ रहा है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
मारपीट की घटनाएं रोकने के लिए स्कूल अवधि में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के साथ ही सभी चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कालेज के आसपास एकत्र होने वाले बाहरी लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। कालेज और शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रही बात पूर्व में हुई घटनाओं की तो पुलिस इस मामलें में भी कठोर कार्रवाई कर रही है।
-सुशील कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।