Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar News: कैबिनेट मंत्री पर हत्या की साजिश का झूठा आरोप, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर मुकदमा

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:42 AM (IST)

    संत कबीर नगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगने के बाद पूर्व सांसद प्रवीण निषाद ने सपा नेता रामवृक्ष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रामवृक्ष यादव ने मंत्री पर एक करोड़ की सुपारी देने का आरोप लगाया था। जांच में आरोप साबित नहीं होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जबकि यादव ने अपनी जान को खतरा बताया।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.. संजय कुमार निषाद पर हत्या की साजिश का आरोप लगाने के मामले में पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला तब तूल पकड़ा जब 10 जुलाई 2025 को रामवृक्ष यादव ने एक प्रेस वार्ता कर कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद पर एक करोड़ रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया। सपा नेता ने यह प्रेसवार्ता बस्ती में एक होटल में की थी।

    कैबिनेट मंत्री पर लगाए गए गंभीर आरोपों का वीडिया इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद पूर्व सांसद प्रवीण निषाद और मेंहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी ने निषाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चार दिन पहले पुलिस कप्तान संदीप कुमार मीना से मिलकर झूठा आरोप लगाकर कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए पत्र सौंपा था।

    निषाद पार्टी ने पूर्व जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करने की उठाई थी मांग

    पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने पुलिस कप्तान को दिए शिकायती पत्र में बताया कि सपा नेता का यह आरोप न केवल झूठा, भ्रामक और तथ्यहीन है, बल्कि यह राजनीतिक द्वेष, व्यक्तिगत दुर्भावना और जनता को भ्रमित करने के लिए मीडिया के माध्यम से किया गया आपराधिक प्रयास है। सपा नेता की इस बयानबाजी का उद्देश्य जनता में असंतोष और वैमनस्य फैलाना है।

    पुलिस कप्तान ने एएसपी को सौंपी थी जांच

    पुलिस कप्तान ने एएसपी सुशील कुमार सिंह को पूर्व सांसद प्रवीण निषाद और मेंहदावल विधायक के विधायक अनिल त्रिपाठी की ओर से सपा नेता पर झूठा आरोप लगाने के मामले में कार्रवाई के लिए दिए गए पत्र की जांच सौंपी।

    जांच पूरी होने के बाद मंगलवार को एएसपी ने बताया सपा नेता के वायरल वीडियों में लगाए गए आरोपों की जांच की गई। जांच में वह कोई ऐसा साक्ष्य नहीं प्रस्तुत कर सके जिससे यह बात प्रमाणित हो कि उनकी जान को खतरा है।

    प्रेसवार्ता और वीडियो वायरल होने के पूर्व भी वह दो बार पुलिस कप्तान से मिलकर अपनी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए सुरक्षा की मांग किए थे। उस समय वह भी पुलिस के समक्ष कोई साक्ष्य या आधार नहीं पेश कर सके।

    सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव द्वारा कैबिनेट मंत्री पर लगाए गए आरोपों की एएसपी से जांच कराई गई। जांच के दौरान वह इस बावत कोई साक्ष्य भी नहीं प्रस्तुत कर सके। जांच में आरोप प्रमाणित नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री के खिलाफ झूठी शिकायत करने के मामले में पूर्व सांसद प्रवीण निषाद के दिए गए पत्र के क्रम में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

    -संदीप कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक

    मैंने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया था, उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। गोरखपुर में स्थित कालिका होटल में पांच जुलाई की रात आठ बजे मेरी हत्या की साजिश की चर्चा चल रही थी। इसकी जानकारी मेरे विश्वस्त सूत्रों ने दी थी। हमको पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद है। यदि मेरी बताई गई बातों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी, तो सबकुछ सामने आ जाएगा।

    -राम वृक्ष यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष सपा

    इन धाराओं के तहत सपा नेता पर दर्ज हुआ मुकदमा

    पूर्व सांसद प्रवीण निषाद की तहरीर के आधार पर सपा नेता रामवृक्ष यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 196, 248( ए), 356( 2) 353 ( 2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।