Sant Kabir Nagar Accident: बोलेरो के चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर
संत कबीर नगर में एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक ...और पढ़ें

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र,महुली। महुली-हरिहरपुर मार्ग पर वैष्णो देवी विद्यालय के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से शुक्रवार को रात के करीब साढ़ सात बजे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)-नाथनगर में दाखिल कराया।
यहां के चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एक की मौत हो गई। दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
महुली थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी 50 वर्षीय दीपू पुत्र रामनौकर व 45 वर्षीय कमलचंद बाइक से शुक्रवार को महुली से हरिहरपुर की तरफ एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रात के करीब साढ़े सात बजे खलीलाबाद की ओर जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने इनकी बाइक में ठोकर मार दी।
यह भी पढ़ें- संतकबीरनगर में बंदरों के आतंक से घर से नहीं निकल पा रहे हैं नगरवासी, एक महिला की हो चुकी है मौत
इससे ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जब तक आस-पास के लोग मौके पर पहुंचते,तब तक चालक मौके से बोलेरो लेकर हरिहरपुर की तरफ भाग गया। लोगों ने स्थानीय पुलिस की मदद से इन्हें उपचार के लिए सीएचसी-नाथनगर में भेजवाया।
यहां के चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में घायल दीपू की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ उप निरीक्षक परवेज अहमद ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।