Sant Kabir Nagar में बड़ा हादसा टला, सुखाने के लिए रखे डंठलों में किसी ने लगा दी आग; हवाओं के कारण लपटें हुईं बेकाबू
संत कबीर नगर में एक बड़ा हादसा टल गया जब कुछ लोगों ने गेहूं के खेतों में सुखे डंठलों में आग लगा दी और फरार हो गए। आग तेजी से फैल गई और ग्राम बसियाजोत के पास पहुंच गई। तेज हवाओं के कारण आग की लपटें गांव की तरफ बढ़ने लगीं जिससे पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम मड़हा के निकट कुछ लोगों ने गेहूं के खेतों में सुखे डंठल में आग लगा दी और फरार हो गए। आग जलते जलते ग्राम बसियाजोत के पास पहुंच गई। रात्रि में तेज हवा के चलते लपटों का गुब्बार गांव की तरफ फैलने लग। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।
दलित बस्ती में छप्पर में रहने वाले लोग घर खाली कर बच्चों के साथ सडक पर आ गए। पूरे दलित बस्ती में अफरा-तफरी मच गयी। तभी गांव के सैकड़ो लोग झाड़ू, बालू और पानी की बाल्टी लेकर पहुंचकर किसी तरह काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर दलित बस्ती के लोग घर वापस लौटे।
ग्राम निवासी भगवान दास, शिवदास, सोनू कुमार, रामफेर, आलमगीर, संजय यादव, गुड्डू, शाहिद आदि ने बताया कि समय रहते ग्रामीणों ने ठोस कदम नहीं उठाया होता तो बसियाजोत गांव के एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो जाती। सरकार के मनाही के बाद भी डंठल जलने वालों की सक्रियता बढ़ गई है। कोई कार्रवाई न होने से डंठल जलाने वालों की बाढ़ आ गई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार धनघटा योगेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि डंठल जलाने वालों को शीघ्र चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: संतकबीरनगर में पांच किलोमीटर के इलाके में फैली आग, हवा की वजह से नहीं पाया जा रहा काबू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।