Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: संतकबीरनगर में पांच किलोमीटर के इलाके में फैली आग, हवा की वजह से नहीं पाया जा रहा काबू

    Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:57 PM (IST)

    Fire in Sant Kabir Nagar उत्‍तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खेत में आग लगने के बाद वह पांच किलोमीटर के दायरे में फैल गई है। हवा के चलते छपरा मगर्वी खाले पुरवा कर्मियान टोला समेत कई गांव में फसल जल गयी हैं। कुछ घर भी जलने की सूचना है।

    Hero Image
    हवा के चलते आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।

     जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जनपद में मंगलवार को भीषण आग लगी। इसमें धनघटा तहसील क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक गांवों में आग से करीब सौ एकड़ गेहूं फसल व करीब दो हजार एकड़ गेहूं का डंठल जलकर नष्ट हो गया। आठ दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबेडकरनगर-आजमगढ़ मार्ग पांच घंटे तक बंद रहा। इससे लोगों में हाहाकार मचा रहा। करीब नौ घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं मेंहदावल तहसील क्षेत्र में आग से बड़े पैमाने पर खेतों में गेहूं और डंठल जलकर राख हो गया। इसके अलावा खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में भी आग लगने से गेहूं फसल जलकर नष्ट हो गयी। इससे पीड़ित किसानों के घर में मातम छा गया।

    धनघटा थाना के मदरहा गांव में मंगलवार को करीब ग्यारह बजे लगी आग तेज पछुआ हवा के बीच सरयू के मांझा क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। इसकी लपटें नरायनपुर गांव होते हुए तेज गति से छपरा मगर्वी, कुर्मियान टोला तक पहुंच गयी। इससे हाहाकार मच गया, हालात बेकाबू होने लगे।

    सूचना देने के चार घंटे बाद दमकल गाड़ियां मांझा क्षेत्र में पहुंचने लगी। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव व तहसीलदार योगेंद्र पाण्डेय के पहुंचने के बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश व एएसपी शशि शेखर सिंह मौके पर पहुंचे। दोपहर के करीब एक बजे डीएम महेंद्र सिंह तंवर व एसपी सत्यजीत गुप्ता प्रशासनिक व पुलिस अमले के साथ भी आग से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे।

    इस दौरान आग की लपटें गुलरिहा, खालेपुरवा, नेतवापुर गांव में पहुंच गयी। आग की लपटों के बीच डीएम व एसपी ने राहत व बचाव के लिए कमान संभाल ली। दमकल कर्मियों ने लोगों के सहयोग से आग बुझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। आग के कारण बिड़हरघाट-अंबेडकरनगर-आजमगढ़ मार्ग पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बंद रहा।

    दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। मांझा क्षेत्र में आग पर काबू पाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां लगी रही। परसहर गांव में लगी आग कुछ देर में डड़वा, फुलुई गांव में पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास जारी रहे लेकिन तब तक तेज हवाओं के बीच आग की लपटें बंतवार गांव में पहुंच गयी।

    तेज हवा के कारण आग की लपटें शाहपट्टी गांव में पहुंच गयी। सुरेंद्र सिंह के गोशाला व भूसा घर आग से जलने लगा। दो अन्य लोगों का घर जलकर राख हो गया। जबकि दुधारा थाना के भाटपारा (बलईपुर) गांव स्थित खेत में सुबह करीब आठ बजे गेहूं के डंठल जलने लगे। इसकी लपटें महुआरी गांव तक पहुंच गयी।

    आग से करीब 17 एकड़, प्रसादपुर गांव में करीब 13 एकड़, साफियाबाद गांव में करीब 20 एकड़, मूड़ाडीहाबेग व रसूलपुर मिश्रौलिया गांव में 17 एकड़ गेहूं फसल जलकर राख हो गयी। वहीं कोतवाली खलीलाबाद के भांटपार गांव में सुबह करीब साढ़े बारह बजे गेहूं के डंठल में आग लग गयी।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में इन किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली, बस पूरी करनी होगी यह शर्त

    करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में इस गांव के किसान मो. सईद व नागेंद्र का करीब एक एकड़ खेत में काटकर रखा गया गेहूं जलकर नष्ट हो गया। जबकि बखिरा थाना के शिकोहरा व छड़ना गांव में सुबह करीब दस बजे भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से गेहूं फसल में आग लग गयी।

    इस गांव के मुन्ना पाठक,राकेश, साधु, विजय, मनोज चौधरी का 10 एकड़ गेहूं फसल जलकर नष्ट हो गया। पुलिस ने भूसा बनाने वाली मशीन व ट्रैक्टर को थाने पर ले गई। वहीं मेंहदावल तहसील क्षेत्र के भिटिया खुर्द, भिटिया कला, दियाबाती, जीवधरा गांव में खड़ी गेहूं फसल में आग लग गई।

    पंपिंग सेट से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। आग से अब्दुल वहीद, अर्जुन, आनंद सिंह, सर्वजीत, हरीराम, माजिद सहित दो दर्जन से अधिक किसानों का करीब 20 एकड़ गेहूं फसल व 10 एकड़ गेहूं का डंठल जलकर राख हो गया।