UP News: संतकबीर नगर में सिरफिरे युवक से तंग आकर युवती ने दी जान, फंदे से लटका शव देख मचा हड़कंप
संतकबीरनगर जिले में 22 वर्षीय संजना गौड़ ने पड़ोसी गांव के एक युवक से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने संजना को फोन पर परेशान किया था और धमकी दी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच कर रही है। संजना के परिवार में मां और बहनें सदमे में हैं।

जागरण संवाददाता, बखिरा, संतकबीर नगर। बखिरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी एक 22 बर्ष की युवती ने गुरुवार को पड़ोसी गांव के एक सिरफिरे युवक से तंग आकर कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी । आरोप है पड़ोसी गांव का एक युवक युवती को पिछले कई माह से फोन पर बात करता था और उसे परेशान करता था। विरोध करने पर धमकी भी देता था। इससे आहत होकर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
बखिरा थाने में दी गयी तहरीर में जगदीशपुर गांव निवासी हेमा देवी पत्नी राजू गौड़ ने यह उल्लेख किया है कि 22 वर्षीय संजना गौड़ बीए की छात्रा थीं। वह बखिरा कस्बे में एक कपड़े की दुकान में करीब एक वर्ष से काम करती थी।
वहीं पर उसके पड़ोस के गांव कदमा का एक युवक भी काम करता था। यह युवक अक्सर उससे फोन पर बातें करता था। जबकि वह उससे बातें नहीं करना चाहती थी। मना करने के बाद भी युवक उस पर फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत संजना ने अपने भाई विनय गौड़ से की थी।
इसे भी पढ़ें- यूपी में महिला रिसेप्शनिस्ट का शव मिलने से सनसनी, गले पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
इसकी जानकारी होने पर युवक ने विनय गौड़ को भी फोन पर धमकी दी। इससे आहत होकर संजना ने बुधवार/गुरुवार की रात करीब तीन बजे अपने घर के कमरे में कुंडी में दुप्पटा लगाकर जान दे दी। कमरे में फंदे से उसे लटकते देखकर स्वजन रोने लगे। इस पर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे।
रोते बिलखते परिजन। जागरण
इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी। एसओ राकेश कुमार सिंह के अलावा सीओ सर्वदमन सिंह व एएसपी सुशील कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। स्वजन से पूछताछ की। मां ने आरोप लगाया कि युवक से तंग होकर उसकी बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी।
इसे भी पढ़ें- सऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी से इनकार करने पर मामा-पिता ने लूटी आबरू, रुपये के लालच में कराना चाहते थे निकाह
एएसपी ने कहा कि पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मोबाइल की काल डीटेल की जांच करायी जाएगी। जो भी तथ्य, साक्ष्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर पुलिस आगे आवश्यक कार्यवाही करेगी।
बेटी की आत्महत्या से घर में छा गया मातम
मृतक संजना गौड़ तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। उनके पिता राजू गौड़ गोरखपुर में व भाई विनय गौड़ मद्रास-तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं। बेटी की मौत से मां हेमा देवी व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम छाया हुआ है। घर पर गांव के लोगों के अलावा रिश्तेदार व अन्य लोग पहुंचे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।