Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में हटाए गए चिकित्साधिकारी, CMO को पता चल गई थी ये बात; स्वास्थ्यकर्मियों की भी लगी क्लास

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:58 PM (IST)

    दैनिक जागरण की खबर के बाद मेंहदावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडे कलां में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक पर कार्रवाई हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉ. अवधेश कुमार गुप्ता को पद से हटा दिया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है। दैनिक जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

    Hero Image
    टाप बाक्स: हटाए गए चिकित्साधिकारी, अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर। दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित एक महत्वपूर्ण खबर का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। मेंहदावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडे कला की जांच में चिकित्सक सहित अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

    इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामानुज कन्नौजिया ने चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडे कला के पद से हटा दिया है। उन्हें हैंसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया गया है।

    इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. आईडी गौरव से पूरे मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। दैनिक जागरण ने अपने शनिवार के अंक में चिकित्सक अवकाश पर, फार्मासिस्ट भी मिले गायब शीर्षक के साथ इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबर में चिकित्सक अवधेश कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट अमित श्रीवास्तव और स्टाफ नर्स प्रीति के अस्पताल में अनुपस्थित रहने का उल्लेख किया गया था। इस खबर का संज्ञान लेते हुए डॉ. रामानुज कन्नौजिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. आईडी गौरव से स्पष्टीकरण मांगा।

    डा. गौरव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। जवाब मिलने के बाद संबंधित कर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।