Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैर जनपद जाने को 277 शिक्षक कार्यमुक्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Feb 2021 10:43 PM (IST)

    जागरण संवाददाता संतकबीर नगर परिषदीय विद्यालयों के 277 शिक्षकों को आज कार्यमुक्त कर दिया गया। इन शिक्षकों का गैर जनपद तबादला हो गया है। हालांकि दूसरे जनपदों से अभी 46 शिक्षक नहीं आए हैं। ि

    Hero Image
    गैर जनपद जाने को 277 शिक्षक कार्यमुक्त

    जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: परिषदीय विद्यालयों के 277 शिक्षकों को आज कार्यमुक्त कर दिया गया। इन शिक्षकों का गैर जनपद तबादला हो गया है। हालांकि दूसरे जनपदों से अभी 46 शिक्षक नहीं आए हैं।

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 431 शिक्षकों के आवेदनपत्रों का सत्यापन किया गया था। 82 को छोड़कर शेष का स्थानांतरण हुआ है। जांच के बाद खंड शिक्षाधिकारियों ने कुल 277 की फाइलें भेजी हैं। सभी को गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी चलेगी प्रक्रिया

    अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया दो फरवरी तक पूरी करनी थी, लेकिन अभी अनेक शिक्षक कार्यमुक्त नहीं हो सके है। इसमें प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हैं। ऐसे में बुधवार को भी स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाएगा। इसी क्रम में दूसरे जनपदों से आने वाले शिक्षकों को पहले कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा, इसके बाद उन्हें विद्यालयों में तैनाती दी जाएगी।

    स्थानांतरण से जहां एक तरफ संबंधित शिक्षक खुश हैं वहीं इससे इंकार भी कर रहे हैं। खलीलाबाद से 78 शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ है। खलीलाबाद से पांच पुरुषों के साथ शेष महिलाएं हैं। गृह जनपद से आसपास के जिले में स्थानांतरण होने से पहले दिन दर्जनभर से अधिक शिक्षकों ने स्थानांतरण लेने से मना कर दिया।

    अभी तक 65 ने ही प्रार्थना पत्र दिया है। यही स्थित मेंहदावल, बघौली, सेमरियावां, हैंसर, पौली, नाथनगर आदि विकास खंडों में भी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 431 शिक्षकों के आवेदनपत्रों का सत्यापन किया गया था। अंतरजनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया बुधवार को भी चलेगी।