संसाधन बढ़े, सुधरेगी सफाई व्यवस्था
संत कबीर नगर : खलीलाबाद नगर पालिका परिषद में संसाधनों का अभाव बना हुआ है। संसाधनों के अभाव में सफा
संत कबीर नगर :
खलीलाबाद नगर पालिका परिषद में संसाधनों का अभाव बना हुआ है। संसाधनों के अभाव में सफाई कर्मचारियों को नित्य सांसत झेलनी पड़ रही है, वहीं नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार को नपा
को 13वें वित्त आयोग के मद से आधुनिक संसाधन उपलब्ध हुए हैं। सफाई के लिए जेसीबी, लोडर, हाईड्रोलिक टैक्टर, कूड़ादान व हाथ ठेला आने से साफ-सफाई व्यवस्था सुधरने के आसार हैं।
नगर पालिका खलीलाबाद क्षेत्र में शहर के मुख्य मार्ग, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों से लेकर पचीस वार्डो में संसाधनों का अभाव बना हुआ है। मुख्य मार्ग से लेकर मोहल्ले तक में कूडे़ पात्र नहीं दिखते हैं। सार्वजनिक स्थलों पर जो कूड़ा पात्र है, वह अव्यवस्था के शिकार बने हुए हैं। इससे गंदगी फैल रही है। शहर की करीब साठ हजार आबादी उसके बाद जिला मुख्यालय पर आने वालों की संख्या के बाद भी उचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है। मुख्य मार्ग पर कूडे करकट एकत्र करके सड़क व आस पास चलाने का कार्य किए जाता है। इससे पूर्व कूड़ा पात्र न रहने से लोग चाहकर भी कूड़ा समुचित स्थान पर नहीं रख पाते हैं। विभाग की मांग पर दो वर्ष पूर्व बड़ा कूड़ा पात्र रखा गया था। साथ ही एक लोडर, तीन टैक्टर ट्राली, एक जेसीबी तथा हाथ ठेले से सफाई व्यवस्था चल रही थी। अब विभाग को नए संसाधन प्राप्त हो गए है। वाहनों के आने पर अधिशासी अधिकारी उमाकांत मिश्रा ने विधिवत पूजन कराया। इस मौके पर सफाई निरीक्षक तौब्बा अली, कर अधीक्षक जयप्रकाश ¨सह, कर निरीक्षक ओमप्रकाश सिहं, कमलापति यादव, राधेश्याम, श्रवण कुमार, सुधीर कुमार, मुमताल अली, रंजीत, प्रदीप कुमार, संदीप सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।
नपा चेयरमैन जगत जायसवाल ने कहा कि नगर को सुंदर बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। संसाधन बढ़ रहे है, शीघ्र ही नगरवासियों की समस्त समस्याओं का समाधान होगा।
----------------------------------------
नपा में आए संसाधन
- हाइड्रोलिक ट्रैक्टर -तीन,
- जेसीबी लोडर- एक,
- मैजिक लोडर-तीन,
- कूडादान - 100,
- हाथ का ठेला - 150,
----------------------------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।