Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बसपा नेता भू-माफिया, मेरी जान को खतरा', बंदूक लेकर पीछे दौड़ते हैं गुर्गे...युवक ने बीजेपी कार्यकर्ता बताकर मांगी सुरक्षा

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 09:44 AM (IST)

    Sambhal News एक युवक ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने बसपा नेता पर भू माफिया होने का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। युवक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गाटा संख्या 75 में कुछ लोगों की जमीन बसपा नेता द्वारा कब्जाई गई है।

    Hero Image
    Sambhal News: खुद की जान को खतरा बताने वाला युवक आरिफ खान। वीडियो से ली तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, गजरौला। इंटरनेट मीडिया पर खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए एक युवक ने वीडियो प्रसारित किया है। जिसमें वह बसपा नेता पर भू-माफिया होने का आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा भी बता रहा है। संबंधित युवक ने प्रशासन से भी मदद मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की सुबह को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए 7 मिनट 11 सेकंड के इस वीडियो में युवक ने खुद का नाम मोहम्मद आरिफ खान निवासी मुहल्ला जलाल नगर गजरौला बताया। फिर युवक ने अपने ही मोहल्ले के रहने वाले बसपा नेता जफर मलिक को भू-माफिया बताते हुए तमाम आरोप लगाने शुरू कर दिए।

    युवक ने यह भी आरोप लगाया कि बसपा नेता के लोग उसके पीछे बंदूक लेकर दौड़ते हैं। उसकी जान को खतरा है। जिंदगी मौत का सवाल है। युवक का कहना है कि गाटा संख्या 75 में कुछ लोगों की जमीन बसपा नेता द्वारा कब्जाई गई है। उन लोगों की मदद करने पर बसपा नेता रंजिश रख रहा है।

    पत्नी है गर्भवती, परिवार की सुरक्षा करें

    पीड़ित का कहना है कि उसकी 8 साल की बेटी और पत्नी है। पत्नी गर्भवती भी हैं। अगर मुझे कुछ हो जाए तो मेरे बच्चों को इंसाफ दिलवाने में बस्ती के लोग आगे आए। पीड़ित ने मांग उठाई है कि उसके परिवार की सुरक्षा की जाए। उनकी भी जान खतरे में है। वहीं प्रशासन द्वारा बसपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    बसपा नेता ने नकारा आरोप

    उधर, बसपा नेता जफर मलिक ने बताया कि कुछ लोग राजनीति कर इस तरह की वीडियो प्रसारित करवाकर उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। वह वीडियो बनाने वाले के खिलाफ मानहानि का केस भी करेंगे। बोले, जिस जमीन पर कब्जे की बात कही जा रही है वह उनकी दादी के नाम है और 2006 में बैनामा भी हो रखा है। 

    डीएम ने महिला थाना और हयातनगर थाना में सुनीं समस्याएं

    बहजोई महिला थाने में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं सुनते डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया। सौ. सूचना विभाग

    शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी होना चाहिए

    थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में महिला थाना बहजोई और हयातनगर थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त जमीनी विवादों की शिकायतों को प्राथमिकता देते हुए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा जाए ताकि शिकायतों का निष्पक्ष और निर्धारित समय सीमा में समाधान हो सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी होना चाहिए ताकि फरियादियों को बार-बार भटकना न पड़े।

    महिला थाना बहजोई में समाधान दिवस के दौरान एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि हयात नगर थाना में तीन शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: जहां विरोध हुआ, संत प्रेमानंद ने वहां से गुजरना किया बंद; आश्रम पहुंचने का बदला रास्ता

    ये भी पढ़ेंः मुंह में कपड़ा ठूंसा और हाथ रस्सी से बांधे, अकेली महिला को घर में बंधक बनाकर लाखों की लूट से फैली सनसनी

    comedy show banner
    comedy show banner