सत्यव्रत पुलिस चौकी का कब होगा शुभारंभ? जायजा लेने पहुंचे DM तो गली पर पड़ी नजर- अब छज्जे होंगे ध्वस्त!
संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई करेंगे। चौकी का निर्माण हिंसा की घटनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुरू हुआ। एक मंजिल बन चुकी है और शेष कार्य तेजी से जारी है। डीएम ने चौकी परिसर की चहारदीवारी प्रकाश व्यवस्था और इंटरलॉकिंग के निर्देश भी दिए।
जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत पुलिस चौकी का गणतंत्र दिवस पर शुभारंभ किया जाएगा। यहां पर आजादी से जुड़े किस्से भी बताए जाएंगे। चौकी का शुभारंभ डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई संयुक्त रूप से करेंगे। इसलिए निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द इस चौकी के निर्माण को पूरा कराया जाएं।
बता दें कि 24 नवंबर काे जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा करने के बाद दो चरणों में हुए सर्वे के विरोध में हिंसा हुई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हुई और 30 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी 300 वर्ग मीटर में सरकारी भूमि पर पुलिस विभाग ने चौकी का निर्माण करवाना शुरू किया।
28 नवंबर को भूमि पूजन के बाद 29 नवंबर को निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था। वर्तमान में चौकी की एक मंजिल बन चुकी है। लेंटर भी पड़ा हुआ है। जो, दो-तीन दिन में खुलेगा। शुक्रवार को् डीएम-एसपी ने निर्माणाधीन चौकी पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया।
वहां पर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कर दिया कि इस चौकी का शुभारंभ गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी के दिन किया जाएगा। शुभारंभ भी डीएम-एसपी के हाथों किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि चौकी पास में प्रकाश व्यवस्था के लिए दो खंभे लग जाएं।
ईओ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि चौकी परिसर में इंटरलाकिंग का कार्य शुरू करवा दिया गया है। डीएम-एसपी ने एएसपी श्रीश्चंद्र को निर्देश दिए हैं कि चौकी के बराबर में खाली पड़ी भूमि की चहारदिवारी करवाएं और नल आदि लगवाने की व्यवस्था करें। एक-दो दिन बाद ही चौकी के दूसरी मंजिल का कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
गलियों के ऊपर निकले छज्जे होंगे ध्वस्त, डीएम ने दिए आदेश
सत्यव्रत पुलिस चौकी का निरीक्षण करने के दौरान डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने चौकी परिसर के पास में जा रही एक बंद छोटी सी गली को देखा। वहां पर कई मकानों के छज्जे गली के ऊपर निकले हुए थे। इस पर डीएम ने एसडीएम वंदना मिश्रा को निर्देश दिए हैं कि तत्काल मकान स्वामियों को चिन्हित करते हुए नोटिस दें अगर, वह नहीं हटाते हैं तो उन्हें ध्वस्त करवा दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।