Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में खुदाई के दौरान म‍िला एक और कुआं, लोगों का दावा- शि‍वल‍िंग भी है मौजूद; पूजा-पाठ शुरू

    संभल के पहलवाड़ा गांव में महवा नदी के पुनरुद्धार की प्रक्रिया के दौरान एक और कुआं मिला हैं। संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया पहलवाड़ा गांव में नदी के पुनरुद्धार का कार्य मनरेगा के तहत किया जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि वहां खुदाई के दौरान एक शिवलिंग निकला है और जमीन से पानी निकल रहा है। एसडीम को वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए कहा है।

    By Agency Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 07 Feb 2025 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    संभल के पहलवाड़ा गांव में महवा नदी के पुनरुद्धार की प्रक्रिया के दौरान म‍िला कुआं।- वीड‍ियो ग्रैब

    एएनआई, संभल। संभल के पहलवाड़ा गांव में महवा नदी के पुनरुद्धार की प्रक्रिया के दौरान एक और कुआं मिला हैं। प्रशासन का कहना है कि कुएं की पूरी खुदाई की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह एक सामान्य कुआं है या कोई प्राचीन कुआं। अधिकारियों का यह भी कहना है कि स्थानीय लोगों ने उन्हें यहां एक 'शिवलिंग' की मौजूदगी के बारे में बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने बताया, "पहलवाड़ा गांव में नदी के पुनरुद्धार का कार्य मनरेगा के तहत किया जा रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि वहां खुदाई के दौरान एक शिवलिंग निकला है और जमीन से पानी निकल रहा है। एसडीम को वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए कहा है। आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। पूजा की जा रही है।"

    खुदाई के बाद सच आएगा सामने

    संभल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कार्तिक यादव ने बताया, "स्थानीय लोगों के माध्यम से पता चला कि पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने एक कुआं है। कुआं खोदा जा रहा है। खुदाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुआं किस प्रकार का है... खुदाई पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह प्राचीन कुआं है या आधुनिक। हमने कुएं की परिधि को रेखांकित किया है। खुदाई मैनुअल तरीके से की जाएगी। चूंकि कुआं बहुत बड़ा नहीं है, इसलिए जेसीबी के कारण इसे नुकसान हो सकता है।"

    जमीन से निकला पानी और शिवलिंग जैसी आकृति, ग्रामीणों ने की पूजा

    दरअसल, महावा नदी किनारे अचानक जमीन से पानी निकलने और शिवलिंग जैसी आकृति मिलने से पूरे इलाके में हलचल मच गई। आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच रहे हैं। लोगों ने वहां शिवलिंग प्रकट होने का दावा करते हुए पूजा-अर्चना शुरू कर दी। भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का दौर भी चल पड़ा है। मौके पर एसडीएम व तहसीलदार ने भी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

    यह भी पढ़ें: संभल के जिस तालाब को अमृत सरोवर बना रहे थे, वह निकला शंख माधव तीर्थ... पर्टयन स्थल के रूप में होगा विकसित

    यह भी पढ़ें: संभल में 64 कोसीय परिक्रमा में मिले 41 तीर्थ और 19 कूप... अब इन्हें संवारा जाएगा, इस योजना के तहत होगा कायाकल्प