Neja Mela: संभल में नेजा मेले को लेकर चौकसी, पुलिस ने बादल गुंबद की मजार के पास लगी हटवाईं दुकानें
संभल के हसनपुर मार्ग स्थित बादल गुंबद मजार पर हर साल लगने वाले नेजा मेले की तैयारियां शुरू हो गई थीं लेकिन बुधवार को पुलिस ने दुकानों को हटवा दिया। स् ...और पढ़ें

संवाद सहयाेगी, संभल। हसनपुर मार्ग स्थित बादल गुंबद स्थित मजार पर लगने वाले नेजा मेले के लिए कुछ दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें लगा ली थीं। बुधवार को पुलिस ने दुकानों को हटवा दिया। लोगों का कहना था कि काफी समय से यहां भी नेजा मेला लगता आया है। उनका कहना है कि यह मजार सय्यद सालार मसूद गाजी के बेटे बाला सालार की है।
दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी शहबाजपुर सूरा नगला और नगर पालिका मैदान में नेजा मेला लगने के बाद बादल गुंबद में भी मेले की तैयारियां शुरू हो गई थीं। दुकानदारों ने खाने-पीने और अन्य वस्तुओं की दुकानें लगानी शुरू कर दी थीं, लेकिन बुधवार को पुलिस ने पहुंचकर दुकानें हटवा दीं।

संभल के शहबाजपुर सूरा नगला स्थित नेजा मेला परिसर में बनी मजार। जागरण
सय्यद सालार मसूद गाजी के बेटे बाला सालार की मजार
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मजार ऐतिहासिक है और यहां हर साल नेजा मेला लगता है। श्रद्धालु दूर-दूर से आकर मजार पर चादरपोशी करते हैं और मन्नतें मांगते हैं। लोगों का कहना है कि यह मजार सय्यद सालार मसूद गाजी के बेटे बाला सालार की है।

संभल में नेजा मेला की ढाल गाड़ने वाले स्थान पर दूसरे दिन तैनात पीएसी के जवान, बीच में रखा पत्थर। जागरण
हर गुरुवार को यहां दूर दूर से लोग मन्नतें मंगाने पहुंचते हैं। गांव के ही रहने वाले 60 वर्षीय अलाउद्दीन बताते हैं कि पहले यहां छोटा मेला लगता था, लेकिन समय के साथ साथ मेले में दुकानों के साथ यहां आने वाले लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई।

संभल में नेजा मेला की ढाल गाड़ने के स्थान पर रखा पत्थर। जागरण
वहीं रफीक अहमद बताते हैं कि बचपन से ही हमने यहां मेला लगते देखा है। दूर दराज से लोग मेले में पहुंचते हैं। हफ्ता भर पहले से ही यहां मेले की तैयारियां हो जाती थीं। मजार पर चादरपोशी कर मेला का आगाज किया जाता था, लेकिन इस बार मेले के आयोजन की अनुमति नहीं मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।