ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, हाथ गायब होने से अनहोनी की आशंका
उत्तर प्रदेश के बहजोई में एक 20 वर्षीय युवक प्रताप रविवार रात भोजन के बाद खेत पर जाने के लिए निकला था। अगली सुबह उसका शव अलीगढ़-बरेली रेलवे ट्रैक पर पाया गया लेकिन उसके दोनों हाथ गायब थे। परिवार ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव के पास से गायब हुए हाथों की तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, बहजोई। रविवार रात को भोजन करने के बाद खेत पर जाने निकले युवक का सोमवार सुबह अलीगढ़-बरेली रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा मिला। जिससे जिसके शव के साथ दोनों हाथ नहीं थे। स्वजन ने अनहोनी ही आशंका जताई है और पुलिस दोनों हाथों को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
बहजोई थाना क्षेत्र के गांव खजरा खाकम निवासी प्रताप (20) पुत्र नंदराम रात करीब नौ बजे भोजन के बाद घरवालों से खेत पर जाने को कहकर निकला था।
परिवार वालों ने इसकी चिंता नहीं की, लेकिन सोमवार सुबह करीब छह बजे ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा है। सूचना पर बहजोई पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है, हालांकि शव के दोनों हाथ मौके पर नहीं मिले। इस पर मृतक के पिता नंदराम ने आशंका जताई है कि बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई है।
शव के पास हाथ न मिलने से ग्रामीणों में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। पाठकपुर चौकी प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन हादसे का है और घटना रात को हुई है।
पुलिस हाथों की तलाश कर रही है और जांच में जुटी हुई है। गांव में रेलवे ट्रैक घरों के बीच से गुजरता है, ऐसे में इस हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया।
यह भी पढ़ें- जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई; चार की दर्दनाक मौत और छह घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।