जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई; चार की दर्दनाक मौत और छह घायल
जौनपुर में वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में रविवार देर रात श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में चार श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और छह घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अयोध्या से दर्शन कर लौट रही डबल डेकर बस में सवार श्रद्धालु वाराणसी जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में रविवार की देररात लगभग ढाई बजे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बस ट्रक से टकरा गई। इससे बस में सवार 50 श्रद्धालुओं में से चार की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
रविवार की रात लगभग 11:00 बजे अयोध्या से दर्शन कर श्रद्धालु डबल डेकर बस से वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। रात लगभग ढाई बजे वह बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ में पहुंचे थे कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे चल रही बस ट्रक में टकरा गई।
इससे बस में सवार अपरन भवन की 30 वर्षीय पत्नी आशा भवन निवासी पीवी-18 थाना गोंडा, जिला कांकेर, कुशव साहू की पत्नी गुलाब निवासी अम्मीडीह टोला गांव थाना डांगर गांव, जिला राजनाथगांव, बस चालक दीपक सहित चार की मौत हो गई।
इसके साथ ही सुधा मंडल निवासी पीवी-18 थाना गोंडा जिला कांकेर,लखन दास निवासी पीवी-18 थाना गोंडा जिला कांकेर, वीरेंद्र मंडल निवासी पीवी-3 थाना गोंडा हूर जिला कांकेर, सोमेश साहू निवासी ढाबा जिला राजनाथ गांव छत्तीसगढ़ सहित छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के साथ ही घायलों के बेहतर उपचार का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।