Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात में अचानक चीख पड़ी 17 साल की बेटी, मां-बाप ने लाइट जलाकर गर्दन पर देखा तो उड़ गए होश

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के संभल के हयातनगर में एक गांव में घर में सो रही किशोरी को सांप ने दो बार डस लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। रात में चीख सुनकर परिजन जागे और उसे अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। सांप को पकड़ लिया गया है।

    Hero Image
    आधी रात में क्‍या हुआ अचानक जो क‍िशोरी की न‍िकल गई चीख।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव धनेटा सोतीपुरा में गुरुवार की रात तीन बजे कमरे में सो रही किशोरी को सांप ने दो बार डस लिया। किशोरी की चीख निकली तो स्वजन उठ गए। रोशनी की तो सांप कमरे में देख होश उड़ गए। उन्होंने किशोरी को उठाया और आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं स्वजन ने किसी व्यक्ति को बुलाकर सांप पकड़वाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात के तीन बजे अचानक नि‍कली चीख

    थाना क्षेत्र के गांव धनेटा सोतीपुरा निवासी होराम सिंह 17 वर्षीय बेटी अंजली गुरुवार देर रात स्वजन के साथ घर के कमरे में सो रही थी। तीन बजे के करीब अचानक उसकी चीख निकल गई। अंजली की चीख-पुकार सुनकर स्वजन की आंख खुल गई। उन्होंने रोशनी की और अंजली की ओर देखा तो उसकी गर्दन पर जहरीले कीड़े के डंक लगे हुए थे।

    कोने में बैठा हुआ था सांप

    स्वजन ने कोने में देखा तो सांप बैठा हुआ था, जिसे देख वह घबरा गए। वह बिना देर किए अंजली को उपचार के लिए टांडा के निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने देखा तो पता चला कि सांप ने अंजली को दो बार डसा था।

    बेटी की हालत गंभीर

    अंजली की हालत बिगड़ी तो चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल ले जाने को कहा। स्वजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने एंटी वेनम लगाकर अंजली का उपचार शुरू किया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, जानकारी मिलने पर अंजली के फुफेरे भाई टीटू ने हयातनगर से सांप पकड़ने वाले को बुलाया। किसी तरह सांप को पकड़ा। तब जाकर स्वजन ने राहत की सांस ली।

    यह भी पढ़ें- ‘एक खटोला जेल के अंदर...', रील बनाने वाले 8 युवकों से थाने के बाहर लगवाई उठक-बैठक

    comedy show banner
    comedy show banner